Weather forecast Today India LIVE Updates: दिल्ली और आसपास के इलाकों में  बारिश में  के चलते उमस से राहत मिली। देर शाम बारिश के बाद लोगों को  थोड़ी राहत महसूस हुई। मंगलवार को भी लोगों को बारिश का आनंद उठाने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है और अगले सोमवार तक मानसून की सामान्य वर्षा जारी रहेगी। सोमवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है। जिन इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है, उनमें ग्वालियर, दतिया, मुरैना आदि शामिल हैं।

स्काईमेट वेदर के महेश पलावत ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तरी क्षेत्र में बारिश होने की उम्मीद थी। हालांकि, यह देश के पूर्वी हिस्से में केन्द्रित रहा। उन्होंने कहा कि इस समय मानसून राजस्थान, उत्तर मध्य प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सक्रिय है। इसका पश्चिम हिस्सा मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र की ओर आगे बढेगा, जिससे बारिश होने की संभावना है।

Live Blog

Highlights

    19:23 (IST)05 Aug 2019
    मंगलवार को भी बारिश के आसार

    सोमवार को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा,केरल, माहे और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    18:09 (IST)05 Aug 2019
    5 अगस्त को इन जगहों पर बारिश के आसार

    दिल्ली -एनसीआर में  सोमवार को बारिश की फुहार देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पश्चिमी यूपी और तटीय कर्नाटक में बारिश के आसार हैं।वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी यूपी, राजस्थान और असम में मौसम विभाग द्वारा तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    17:15 (IST)05 Aug 2019
    कल भी बारिश के आसार

    मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के अनुसार केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा में अगले दो से तीन दिनों में भारी से भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

    15:49 (IST)05 Aug 2019
    राजस्थान के इन इलाकों में हुई तेज से मध्यम बारिश

    बीते 24 घंटे में राजस्थान के पिलानी में 20.2, कोटा में 23.9, चित्तौड़गढ़ में 1.0 और माउंट आबू में 3.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

    14:37 (IST)05 Aug 2019
    तमिलनाडु में मौसम शुष्क रहेगा

    देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में हालात शुष्क बने हुए है और आने वाले दिनों में भी यही हालात बने रहने के आसार हैं। वहीं केरल में बन रहे मानसून टर्फ के चलते जल्द ही भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है।

    14:29 (IST)05 Aug 2019
    साप्ताहांत में हो सकती है दिल्ली में बारिश

    मौसमविदों ने सप्ताहंत में दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। हालांकि, शहर में काले बादल छाये रहेंगे, लेकिन लोगों को बारिश का इंतजार करना पड़ सकता है।

    14:08 (IST)05 Aug 2019
    राजस्थान के इन शहरों में हो सकती है भारी बारिश

    मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

    10:46 (IST)05 Aug 2019
    इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश

    पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ , पश्चिमी यूपी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, पूर्वी यूपी, राजस्थान और असम में भी मौसम विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

    10:40 (IST)05 Aug 2019
    दिल्ली में छाए बादल, बारिश के आसार

    दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं।