Weather forecast Today Live News Updates: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है जहां जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में नए सिरे से बारिश और बर्फबारी हो रही है जबकि श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन अत्यधिक कोहरे की वजह से दृश्यता घटने के कारण लगातार तीसरे दिन बंद रहा। इसी बीच दिल्ली में भी मौसम ठंडा रहा और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर का कहर जारी रहा है जहां न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से कई डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के मंगलवार से 14 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र को प्रभावित करने की सबसे अधिक संभावना है। इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव के चलते, जम्मू, कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में दूर-दूर तक मध्यम बारिश या बर्फ गिरने का अनुमान है।’’ उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फ पड़ सकती है और बाद में इसकी तीव्रता एवं प्रसार में वृद्धि होगी।।

Highlights
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बुधवार को आंशिक रूप से लेकर घने बादल छाये रहे सकते हैं, जबकि रात के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
वायु गुणवत्ता शहर में सुबह पौने नौ बजे 356 दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता को 0-50 श्रेणी में खराब, 51-100 में संतोषजनक, 101-300 में मध्यम, 201-300 में खराब, 301-400 में बेहद खराब और 401-500 में गंभीर माना जाता है।
स्काई मेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुरदासपुर, होशियारपुर, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर और रूपनगर जैसे उत्तरी जिलों में 12 और 13 दिसम्बर को भारी बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
12 और 13 दिसंबर को राजधानी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है, जिससे अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होगी। इस बार नवंबर से अब तक सर्दियों में होने वाली बारिश कम हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता मंगलवार को लगातार छठे दिन ‘खराब श्रेणी’ में रही क्योंकि हवा की धीमी गति और ठंडे मौसम की वजह से प्रदूषकों का बिखराव नहीं हो रहा है। शहर में सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर वायु गुणवत्ता 358 दर्ज की गई। वायु गुणवत्ता 0-50 श्रेणी में ‘खराब’, 51-100 में ‘संतोषजनक’, 101-300 में ‘मध्यम’, 201-300 में ‘खराब’, 301-400 में ‘बेहद खराब’ और 401-500 में ‘गंभीर’ माना जाता है और 500 से ऊपर ‘अति गंभीर’ श्रेणी में मानी जाती है।
राजस्थान में सर्द हवाएं चल रही और यहां रात को अलवर तथा पिलानी झुंझुनू में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर एवं चुरू में बीती रात का न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.2 व 7.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा पाली, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में भी तापमान दस डिग्री या इससे नीचे दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में मौसम में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।
हरियाणा में करनाल में सबसे कम 6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि हिसार में तापमान 6.5 डिग्री रहा। रोहतक, सिरसा, अंबाला और भिवानी में क्रमश: 7.2, 7.4, 8.6 और 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी रहा जहां अलवर और पिलानी सबसे ठंडे स्थान दर्ज किए गए। यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने कहा कि गंगानगर और चुरु में रात का तापमान क्रमश: 7.2 और 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पाली, वनस्थली, चित्तौड़गढ़, बीकानेर, अजमेर और जयपुर में भी तापमान दस डिग्री या इससे नीचे दर्ज किया गया।
पंजाब और हरियाणा भी ठंड की गिरफ्त में रहे जहां न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। पंजाब का आदमपुर इलाका राज्य का सबसे सर्द स्थान दर्ज किया गया जहां तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा। फरीदकोट, भटिंडा, हलवाडा, पठानकोट, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 5.6, 5.9, 8, 6.9, 7.6 और 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विश्व की दूसरी सबसे ठंडी बसावट द्रास में रात के तापमान में पांच डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है जो शून्य से 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लेह में रात का तापमान शून्य से 14.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। पिछले हफ्ते से सर्द हवाओं की मार झेल रहे श्रीनगर में तापमान शून्य से 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शीतकालीन राजधानी, जम्मू में भी रात के तापमान में कुछ गिरावट देखी गयी जो 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारी ने बताया कि यह इस मौसम के औसत से 1.1 डिग्री सेल्सियस नीचे है।