Weather forecast Today Updates: हरियाणा एवं पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। दोनों राज्यों के कई जिलों में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ और ‘खराब’ श्रेणियों में दर्ज की गयी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे अधिक प्रभावित शहर हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) क्रमश: 372 और 369 दर्ज किया गया। सीपीसीबी ने बताया कि मानेसर और रोहतक दोनों जगहों पर वायु गुणवत्ता 338-338 रही जबकि जींद एवं बहादुरगढ़ में क्रमश: 326 और 311 रही। हिसार एवं पानीपत में एक्यूआई क्रमश: 287 और 292 दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल में चक्रवात ‘बुलबुल’ से 23,811 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और तीन जिलों में लगभग 35 लाख लोग प्रभावित हुए। राज्य सरकार द्वारा चक्रवात ‘बुलबुल’ से हुए नुकसान के संबंध में शनिवार को केंद्र सरकार की एक टीम को सौंपी एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है। केन्द्रीय दल के सदस्यों को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के साथ सचिवालय में एक बैठक के दौरान यह रिपोर्ट सौंपी गयी और अलग से एक रिपोर्ट केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। दल के सदस्यों ने शनिवार को राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की। एक दिन पहले उन्होंने नुकसान का आकलन करने के लिए चक्रवात प्रभावित उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर जिलों का दौरा किया था।


अगले कुछ दिनों के दौरान, पंजाब, हरियाणा व राजस्थान में तेज़ हवाओं के कारण प्रदूषण से राहत मिल सकती है। हालांकि, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा।
दक्षिण भारत में उत्तर-पूर्वी मॉनसून सक्रिय हो गया है। उम्मीद है कि चेन्नई और बेंगलुरु समेत तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है।
आने वाले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चेन्नई और बेंगलुरु में हल्की बारिश होगी। दूसरी ओर, हैदराबाद में मौसम सूखा ही बना रहेगा।
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद और फ़रीदाबाद में हवा की गुणवत्ता हुई है साफ। प्रदूषण से मिली है बड़ी राहत। लेकिन यह राहत अगले 24 घंटों के बाद ख़त्म हो जाएगी। 19 नवंबर से प्रदूषण फिर से आतंक मचाएगा।
स्काईमेट वेदर के मुताबिक अब पूरे सप्ताह तक राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी दिशा से चलने वाली बर्फीली हवा के कारण, रात के तापमानों में गिरावट हो सकती है। दिन में मौसम सुहावना बना रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में रविवार को बर्फबारी हुई। बर्फबारी में के बाद यहां के तापमान में कमी दर्ज की गई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
बेंगलुरु के साथ ही चेन्नई में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। स्काइमेटवेदर के अनुसार बेंगलुरु में हल्की और चेन्नई में मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
कर्नाटक में बारिश की वजह से मक्के की फसल बर्बाद हो गई है। यहां बारिश ने फसलों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। एक किसान प्रसन्ना ने बताया कि बारिश ने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी, हमारी 50 फीसदी से अधिक मक्के की फसल बर्बाद हो गई।
आंकड़ों के अनुसार अमृतसर, बठिंडा, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में संबंधित एक्यूआई 251, 103, 158, 158 और 117 रहा। चंडीगढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 144 दर्ज किया गया। 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51-100 को ‘संतोषजनक’, 101-200 को ‘मध्यम’, 201-300 को ‘खराब’, 301-400 को ‘बेहद खराब’ और 401-500 को ‘गंभीर’ माना जाता है तथा 500 के ऊपर एक्यूआई को ‘आपात श्रेणी’ में माना जाता है।