Weather forecast Today India : उत्तरी मध्य प्रदेश और इससे सटे क्षेत्रों पर चक्रवाती हवाओं का अक्षेत्र बना हुआ है। साथ ही एक ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ से बंगाल की तरफ जा रही है। इसके चलते दोनों ही राज्यों में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है। इस दौरान एक-दो जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। जबलपुर, दमोह, गुना, रतलाम, भोपाल, इंदौर, बिलासपुर, रायपुर सहित कई शहरों में बारिश होगी। दूसरी तरफ विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, गोवा और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इस दौरान मुंबई में हल्की बारिश हो सकती है।
मौमस से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक पूर्वी भारत में भी बारिश बढ़ते क्रम में है। ऐसे में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश होगी। इस दौरान रांची और कोलकाता में भी बारिश हो सकती है। बिहार, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है।।

Highlights
मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है जबकि पिछले 24 घंटों में लगभग पूरे राज्य में अच्छी बारिश हुई है।
मौसम विभाग के भोपाल केन्द्र के अधिकारी उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश के बैतूल शहर में शनिवार सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच 86 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा, छतरपुर जिले के राजनगर में शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह के बीच 158.6 मिमी बारिश हुई।उन्होंने कहा कि सोमवार की सुबह तक चेतावनी के साथ भोपाल, इंदौर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा सहित 20 जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।अधिकारी ने कहा कि रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, भिंड और मंडला सहित 28 जिलों में कई स्थानों पर बारिश या गरज के साथ बारिश हो सकती है।
राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बीते चौबीस घंटे में एक से पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गयी।मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से लेकर शनिवार सुबह तक जयपुर के चाकसू में पांच सेंटीमीटर बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ के बडेसर में तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसी दौरान विभिन्न स्थानों पर एक से दो सेंटीमीटर बारिश हुई।शनिवार को दिन में जयपुर व डबोक में बूंदाबांदी हुई।इस बीच, श्रीगंगानगर में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चुरू में 40.2 डिग्री, जैसलमेर में 39.5 डिग्री, बीकानेर में 39.3 डिग्री व जयपुर में 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।विभाग ने अगले चौबीस घंटे में राज्य के दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
इस साल बारिश और बाढ़ के चलते उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। हिमाचल में बारिश, बाढ़ एवं भूस्खलन की घटनाओं में अब तक 63 लोगों तथा उत्तराखंड में 62 लोगों की मौत हुई है जबकि छह अन्य लोग लापता हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 से 28 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है। बताया जा रहा है कि अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही प.बंगाल, सिक्किम, झारखंड और बिहार में तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने की संभावना है।
ओडिशा तट से दूर पश्चिम-मध्य और उससे सटे पश्चिमोत्तर बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती गतिविधि समुद्र तल से 1.5 और 4.5 किलोमीटर ऊपर बनी हुई है। इसके प्रभाव में अगले 48 घंटों के दौरान ओडिशा और उसके निकटवर्ती क्षेत्रों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना है जिससे बारिश हो सकती है।"
आईएमडी के मुताबकि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश जारी रहेगी।निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक बार जब ओडिशा में निम्न दबाव का क्षेत्र मध्य उत्तर प्रदेश से होते हुए उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ जाएगा तब रविवार से दिल्ली में भारी बारिश शुरू हो जाएगी।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। जबकि अगले 48 घंटों में ओडिशा, केरल और कर्नाटक में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इस मानसूनी सीजन में सबसे अधिक बारिश मध्य भारत के इलाकों में हुई है। इन इलाकों में जुलाई के आखिर और अगस्त में अच्छी बारिश हुई। इसके बारिश का आंकड़ा सामान्य से 15 फीसदी अधिक पहुंच गया। यहां अभी तक सामान्य से 14 फीसदी बारिश हो चुकी है। इसके अलावा दक्षिण भारत के इलाकों में सामान्य से 6 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश सामान्य से 15 फीसदी कम हुई है। इसके अलावा उत्तर और उत्तर पश्चिमी भागों में बारिश में सामान्य से दो फीसदी की कमी रही है। हालांकि देशभर की बात करें तो एक जून से लेकर 21 अगस्त तक सामान्य से दो फीसदी अधिक बारिश अधिक हो चुकी है।
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आने वाले कुछ घंटों में बारिश का अनुमान है। कुछ इलाकों में बारिश की बौछारों का भी अनुमान है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब, हरियाणा में हल्की से मध्य बारिश होगी।
जम्मू-कश्मीर समेत हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है।
अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अनुमान है। इस बीच बेंगलुरु और हैदराबाद में हल्की बारिश तो चेन्नई में मौमस शुष्क बना रहेगा।
अगले चौबीस घंटों में केरल, तटीय कर्नाटक, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अच्छी बारिश की संभावना है। इस दौरान तमिलनाडु में हल्की बारिश का अनुमान है।