Weather forecast Today India Updates: मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। विभाग के अनुसार, हल्की बारिश का यह सिलसिला आगामी 6 सितंबर तक चलेगा। बारिश के चलते तापमान में गिरावट आएगी और कुछ जगहों पर यह 11.8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
दिल्ली में आज हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। बारिश के बाद तापमान में कमी आयी है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से उमस वाली गर्मी हो रही थी, जिससे लोगों को बारिश का इंतजार था। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को भी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक देश के पूर्वी हिस्सों में अब बारिश में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि ओडिशा के दक्षिणी जिलों में अच्छी बारिश देखी जा सकती है। गजपति, गंगजम, कोरापुर जैसे स्थानों पर यह बारिश होगी। वहीं पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पर्वोत्तर भारत में मानसून के कमजोर बने रहने का अनुमान है। कोलकाता में मौसम शुष्क ही रहेगा। असम, नागालैंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कहीं-कहीं बारिश से इनकार नहीं किया ज सकता।

Highlights
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4-5 दिनों में पूर्वी और मध्य भारत में मानसून की सक्रियता दिख रही है। दरअसल चक्रवाती हवाओं और मानसून ट्रफ के चलते ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में मानसून की सक्रियता बढ़ रही है, जिसके चलते इन राज्यों में बारिश के आसार हैं।
इस समय एक चक्रवाती हवाओं का अक्षेत्र छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। इसके अलावा मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक बढ़ रही है। इन दोनों सिस्टम्स के चलते मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान, गुजरात और गोवा में मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।
विदर्भ और मध्य महाराष्ट्र में इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। जगतलपुर, नागपुर, होशंगाबाद, दमोह, रत्नागिरी, वडोदरा, सूरत, कोटा और माधवपुर में भी बारिश की उम्मीद है। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का भी अनुमान है।
पिछले 24 घंटों में अजमेर में 18.6, भीलवाड़ा में 1.2, वनस्थली में 22.6, कोटा में 8.0, सवाईमाधोपुर में 11.0, बाड़मेर में 8.8, जैसलमेर में 5.2, जोधपुर में 0.5, माउंटआबू में 15.0, फालौदी में 2.0, बीकानेर में 8.4, एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बीती रात 12 शहरों का तापमान 25 डिग्री से ऊपर रहा। सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 28.2 डिग्री रहा।
राजस्थान में रुक रुककर बारिश का दौर जारी है। शनिवार के दिन जालौर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, दौसा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में 12 जिलों में बरसात रिकॉर्ड की गई। वहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट है। जो हफ्तेभर तक बना रह सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक दमोह में 31, खंडवा और रीवा में 30, मलाजखंड में 27, छिंदवाड़ा में 15, सागर में 9, होशंगाबाद में 6, सतना में 3, बैतूल और जबलपुर में 2, सीधी में 1 और भोपाल में 0.5 मिमी. बरसात हुई।
स्काईमेट वेदर के अनुसार दिल्ली एनसीआर का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। सितंबर के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना बनी रहेगी। मानसून टर्फ अभी दक्षिणी राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। अब यह उत्तर में जाएगी। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र भी विकसित हुआ है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है। इस बीच दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार बेहतर चल रही है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग ने राज्य के 13 जिलों में आगामी 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के एक दो स्थानों पर भारी बारिश और पूर्वी हिस्सों के कुछ स्थानों पर तथा पश्चिमी हिस्सों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान से उत्तरी छत्तीसगढ़ के नजदीक होते हुए एक द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बनी है। इसी के साथ ओडिशा के आसपास भी एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आ रही है।
मौसम विभाग ने हालात को देखते हुए उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी कर दिया है। अनुमान है कि इन स्थानों पर 24 घंटे में ही 65.5 से 115.5 मिमी के बीच बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा व दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों बाद गरम और उमस भरे मौसम से कुछ राहत मिल सकती है।
बिहार की राजधानी पटना तथा राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार को सुबह से ही धूप निकली है, जिससे तापमान में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले एक-दो दिनों में मौसम में कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान तापमान में वृद्घि दर्ज की जाएगी। राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में धूप निकलेगी तथा उमस भरी गर्मी बनी रहेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो दिनों तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्र को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। विभाग के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे गर्मी में इजाफा होगा। शनिवार से कुछ बदलाव होने के आसार हैं। इस दौरान उमस भरी गर्मी बरकार रहेगी।
अलावा उत्तर भारत में मानसून के फिर से सक्रिय होने का अनुमान है। मुरादाबाद, बरेली, बहराइच, मुजफ्फरनगर और मेरठ में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।