उत्तर-पूर्वी मॉनसून 2019 ने दक्षिण भारत में दस्तक दे दी है। स्काइमेटवेदर.कॉम के अनुसार चेन्नई सहित केरल और तमिलनाडु में बीते तीन दिनों से भारी से मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड हुई है। चेन्नई, तमिलनाडु सहित केरल में भारी बारिश आगे भी रहेगी का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र सहित मुंबई के हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली और इसके पड़ोसी इलाकों में आंधी आने और पंजाब तथा हरियाणा में बारिश होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लोगों ने राहत की सांस ली। यहां प्रदूषण के स्तर में काफी कमी दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक संपूर्ण वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 128 से 157 के बीच रहा, जो सामान्य श्रेणी में आता है। द्वारका के सेक्टर आठ को छोड़ कर शहर के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई सामान्य श्रेणी में रहा। द्वारका सेक्टर आठ में एक्यूआई 238 रहा जो ‘‘खराब’’ श्रेणी में आता है।

Live Blog

20:08 (IST)20 Oct 2019
यहां हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार  दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में रविवार को भारी वर्षा होने की संभावना है। 

17:57 (IST)20 Oct 2019
पूर्वांचल में बदला मौसम

पूर्वांचल में  शनिवार को मौसम  ने करवट ली और बूंदाबादी देखने को मिली। सुबह की धूप के बाद हल्के बादल के साथ हल्की बारिश हुई जिसके बाद ठंड बढ़ गई।

16:19 (IST)20 Oct 2019
इन राज्यों में हुई बारिश

स्काईमेट वेथर के अनुसार  पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ हल्की बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई।

15:22 (IST)20 Oct 2019
मानसून ने दिया देश के जलाशयों को रिकार्ड तोड़ पानी

पिछले चार महीनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून में हुयी भरपूर बारिश का असर जलसंग्रह के रूप में, केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की निगरानी वाले 120 जलाशयों में रिकार्ड तोड़ पानी एकत्र होने के रूप में दिखा है। गत 10 अक्टूबर को दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी शुरु होने के बाद सीडब्ल्यूसी के क्षेत्राधिकार वाले देश के सभी 120 जलाशयों में 17 अक्टूबर तक कुल क्षमता का 89 प्रतिशत जलसंग्रह हो गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रंजीत सिंह ने इस साल निर्धारित समय से देर से हुयी मानसून की वापसी के हवाले से कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून में सामान्य से लगभग 10 प्रतिशत अधिक बारिश होने के कारण सभी नदी बेसिन सहित अन्य जलसंग्रह क्षेत्रों में रिकार्ड तोड़ पानी की उपलब्धता हुयी।

15:00 (IST)20 Oct 2019
जम्मू-कश्मीर के मैदानी इलाकों में बारिश से तापमान गिरा

जम्मू-कश्मीर  के मैदानी इलाकों में बारिश से वहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश और बर्फबारी के कारण समूची घाटी में तापमान गिर गया है और सर्दी बढ़ गयी है।

14:36 (IST)20 Oct 2019
पंजाब, हरियाणा में बारिश से दिल्ली में राहत

पंजाब, हरियाणा और आसपास के इलाकों में बारिश से राजधानी दिल्ली को प्रदूषण को कुछ राहत मिली है। मौसम विभाग के वैज्ञानिको के अनुसार पंजाब, हरियाणा और आसपास के इलाकों में बारिश ने भी खेतों में पराली जलाये जाने के प्रभावों से दिल्ली को राहत दी। मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार शाम दिल्ली और आसपास के इलाकों में 88 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाओं के कारण प्रदूषकों में कमी आई।

13:33 (IST)20 Oct 2019
गुलमर्ग, कश्मीर के अन्य हिस्सों में बर्फबारी हुई

गुलमर्ग और कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुक्रवार को बर्फबारी और मैदानी इलाके में बारिश होने से पूरी घाटी में तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के गुलमर्ग के ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय इलाके में दिन भर बर्फबारी होती रही। मुगल रोड, गुरेज और अमरनाथ गुफा मंदिर के आसपास भी बर्फबारी हुई ।

13:17 (IST)20 Oct 2019
केरल के पलक्कड़ में हुई सबसे अधिक बारिश

देश के दक्षिणी हिस्से में जोरदार बारिश हो रही है। शनिवार को देश में सबसे अधिक बारिश केरल के पलक्कड़ में दर्ज की गई। यहां 96 एमएम बारिश दर्ज की गई। राज्य के त्रिशूर में भी 90 एमएम बारिश हुई। स्काइमेटवेदर.कॉम के अनुसार इसके अलावा तेलंगाना के हनामकोंडा, कर्नाटक के होन्नावर, गोवा के मोरमुगावों में 60 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई।

08:43 (IST)20 Oct 2019
जाने कैसा रहेगा देश में उत्तर-पूर्व मानसून का हाल
07:36 (IST)20 Oct 2019
अगले 24 घंटे कैसा रहेगा मुंबई और आसपास का मौसम, देखें वीडियो