अरब सागर से उठे तूफान महा के चलते गुजरात के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 6 नवंबर को गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान के मौसम में भी महा तूफान का असर देखा जा रहा है।
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है और हालात काफी गंभीर हो गए हैं। बता दें कि मुख्य सचिव और प्रधानमंत्री के प्रिंसीपल सेक्रेटरी ने आज एक हाई लेवल मीटिंग बुलायी है। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बुलायी गई है। इस बैठक में वायु प्रदूषण से निपटने के तरीकों पर चर्चा की गई।
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। यहां प्रदूषण ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1600 से अधिक दर्ज किया गया है। ऐसे में लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। सामान्य रूप से एयर क्वाविटी को 0-50 के बीच होना चाहिए। 500 से अधिक के एयर क्वालिटी इंडेक्स को ‘अति गंभीर’ माना जाता है।
सीपीसीबी बुलेटिन के मुताबिक 18 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से 400 के बीच रहा जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है। इनमें 11 शहर हरियाणा और तीन उत्तर प्रदेश के हैं। दो शहर पंजाब के और एक-एक शहर बिहार एवं मध्यप्रदेश के हैं। सीपीसीबी के मुताबिक वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘गंभीर’ श्रेणी में होने से लोगों की सेहत प्रभावित होती है और मरीजों पर इसका गंभीर असर होता है। वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘ बहुत खराब’ होने पर सांस संबंधी समस्या हो सकती है।

Highlights
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। जिसके चलते केन्द्र सरकार ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलायी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक बुलायी गई।
अरब सागर में उठे तूफान 'महा' के असर के चलते कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले 4-5 दिनों तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। वहीं अगले 24 घंटों में भोपाल, उज्जैन आदि जगहों पर हल्की बारिश होने की भी संभावना है। कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश और ओले गिरने की भी संभावना है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से शनिवार शाम चार बजे गत 24 घंटे के आधार पर जारी बुलेटिन के मुताबिक देश के 13 ऐसे शहर हैं जहां की औसत वायु गुणवत्ता 400 के पार है जो ‘ गंभीर’ श्रेणी में आता है। इन शहरों में सबसे अधिक सात शहर उत्तर प्रदेश के, पांच हरियाणा के और एक बिहार का है।
दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान महा राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अरब सागर में उठे चक्रवात के बाद बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में यह बेमौसमी बारिश हो रही है।मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को कोटा में 2.8 मिलीमीटर, चुरू में 2.6 मिलीमीटर, बीकानेर में 3.0 मिलीमीटर व जैसलमेर में 5.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक शिव गणेश ने कहा कि यह बारिश अरब सागर में उठे चक्रवात ''महा'' के आंशिक असर के कारण हो रही है।
दिल्ली में धुंध के कारण दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हुई। रविवार को दिल्ली एयरपोर्ट से 32 उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इन उड़ानों को अमृतसर, जयपुर, मुंबई और लखनऊ एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट किया गया। जिन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया उनमें एयर इंडिया की 12 उड़ानें शामिल हैं।
महाराष्ट्र में बरसात के कारण फसल बर्बाद हो गई है। राज्य के औरंगाबाद में हुई इस बेमौसम बारिश से फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे अधिक 453 दर्ज किया गया। बुलंदशहर में 446, हापुड़ में 444, ग्रेटर नोएडा में 438, बागपत में 435, नोएडा में 432, लखनऊ में 422, कानपुर में 379, मेरठ में 371 और वाराणसी में 328 औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया।
हरियाणा के फतेहाबाद की वायु गुणवत्ता देश में सबसे खराब रही। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बिहार की राजधानी पटना की स्थिति दिल्ली से भी बदतर रही। यह खुलासा शनिवार शाम को समाप्त गत 24 घंटों के आधार पर तैयार आधिकारिक आंकड़ों से हुआ है।