Weather Forecast: मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले 24 घंटों में राज्य के 16 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 21.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक, 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा था कि राजधानी में दो तीन दिन मौसम शुष्क और गर्म रहेगा और उसके बाद ‘अच्छी बारिश’ से शहर के निवासियों को कुछ राहत मिलेगी।
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। वहीं पश्चिमी हिस्सों में भी एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।
Highlights
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को उमस भरा मौसम रहा और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वासियों को बारिश के लिये रविवार तक इंतजार करना पड़ सकता है।दिल्ली में बुधवार को तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं आर्द्रता का स्तर 88 प्रतिशत रहा।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ''स्काइमेट वेदर'' के महेश पलावत ने कहा कि 31 अगस्त से तीन सितंबर के बीच दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में "अच्छी बारिश" होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बुधवार को चेताया कि मध्य प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश के आसार है।बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, इंदौर का 21.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.6 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पंजाब के राजस्व मंत्री जी एस कंगर ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार ने बाढ़ प्रभावित छह जिलों के लिए साढ़े चार करोड़ रुपये की राशि जारी की है ।मंत्री ने कहा कि बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित जालंधर, कपूरथला और रूपनगर जिलों के लिए एक एक करोड़ रुपये और लुधियाना, मोगा और फिरोजपुर जिलों के लिए 50 50 लाख रुपये जारी किये गए हैं।कंगर ने बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार पहले ही इन जिलों के लिए दो करोड़ दस लाख रुपये की राशि जारी कर चुकी है।
मौसम विभाग की ओर से लोगों को समुद्री इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के स्वराष्ट्र और कच्छ इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के बांसवाडा के केसरपुरा में 11 सेंटीमीटर, प्रतापगढ के आरनोद में 10 सेंटीमीटर, धरियाबाद में 10 सेंटीमीटर, बांसवाडा के दानपुर में 9 सेंटीमीटर, भूंगडा में 9 सेंटीमीटर, बांसवाडा में 9 सेंटीमीटर, कुशलगढ में 8 सेंटीमीटर, डूंगरपुर के गलियाकोट में 8 सेंटीमीटर और अन्य कई स्थानों पर 7 सेंटीमीटर से 5 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई इलाकों में पानी भर गया है। बता दें कि राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश का अनुमान है। कर्नाटक का तापमान फिलहाल 27 डिग्री सेल्सियस से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र के भी कुछ इलाकों में बुधवार को बारिश के आसार हैं। खासकर मध्य महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाओं का दौर देखने को मिल सकता है।
मध्य प्रदेश में मंगलवार को कई स्थानों पर बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। इससे राज्य में भोपाल समेत कई जगहों पर मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में तेज से सामान्य बारिश हो सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में आज बादल छाए रहेंगे। वहीं कुछ जगहों पर तेज हवाएं और हल्की बारिश होने होने का भी अनुमान है। इसी तरह देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में भी बादल छाए रहने की उम्मीद है। मुंबई में अधिकतम तापमान आज 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
पंजाब की सतलुज नदी में आयी बाढ़ के बाद कई इलाकों से पानी उतरना शुरू हो गया है। हालांकि पानी उतरने के बाद किनारों पर फैली मिट्टी और कूड़ा करकट लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। दरअसल बाढ़ में मारे गए जानवरों के अवशेषों से कई जगहों पर बीमारी फैलने का खतरा बन गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज बेंगलुरू, राजस्थान और केरल में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं चलने के कारण मछुआरों को समुद्र में ना जाने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, उत्तर पूर्वी राज्यों जैसे नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में बारिश के आसार हैं। इनके अलावा ओडिशा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में भी हल्की से तेज बारिश की संभावना है। झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी हल्की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे लगती राजस्थान की सीमा और पश्चिमी राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का असर दिखाई दे रहा है, जिसके चलते गुजरात में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। खासकर पूर्वी गुजरात और पश्चिमी गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं।
राजस्थान के साथ ही अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, गुजरात, महाराष्ट्र के अंदरुनी हिस्सों और इसके तटीय इलाकों, गोवा, कर्नाटक और तमिलनाडु, केरल में भी आज बारिश के आसार हैं।
राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 22.4 डिग्री, ग्वालियर का 25.8 डिग्री और जबलपुर का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान धार में 60.9 मिलीमीटर, होशंगाबाद में 56 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
मंगलवार को सुबह से शाम तक कोटा-बाडमेर में 7-7 मिलीमीटर, जैसलमेर में 3 मिलीमीटर, डबोक में 0.3 मिलीमीटर और जयपुर में बूंदाबांदी दर्ज की गई।