Weather Forecast LIVE Updates: गुजरात के दाहोद जिले में शुक्रवार को 4 इंच तक भारी बारिश हुई। इसके चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या हो गई है। अब मौसम विभाग ने फिर से राज्य में भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसके बाद हदाफ बांध में पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है, इसके चलते दाहोद के 50 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों की सुरक्षा और उन्हें जरुरी चीजों की सप्लाई के लिए अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश के चलते कई जगह जलभराव की समस्या हो गई है। लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं मौसम विभाग ने शनिवार को भी मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश समेत गुजरात में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही थी, लेकिन शनिवार को बारिश थम गई है और अब मौसम साफ हो गया है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी हालात अभी भी बने हुए हैं और आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। विभाग का कहना है कि इस माह के आखिर तक सर्दी दस्तक दे देगी और मौसम में ठंड बढ़ जाएगी।
Highlights
मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश लोगों के लिए काल साबित हो रही है। अबतक 200 से ज्यादा जिंदगियों को बारिश लील गई है।हालात ये हैं कि मध्य प्रदेश में इस साल बारिश के दौरान हुए हादसों में कुल 202 लोगों की मौत हो चुकी है। उक्त जानकारी खुद राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दी।
देशभर में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में (रविवार तक) पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग के अनुसार, मुंबई के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि दिल्ली एनसीआर में मौसम शुष्क बना रहेगा और लोगों को उमस और गर्मी से परेशानी झेलनी पड़ेगी।
तेज गर्मी और उमस से परेशान दिल्ली और एनसीआर के लोगों को अभी इससे राहत नहीं मिलने वाली है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में जल्द ही बारिश की कोई उम्मीद नहीं है। बता दें कि इस बार दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सामान्य से कम बारिश हुई। सितंबर में काफी कम बारिश दर्ज की गई है।
एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश पर देखा जा रहा है। इसके चलते राजस्थान और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश के आसार हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और आंतरिक महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान बूंदी के हिंडोली में 15 सेंटीमीटर, भीलवाडा के बिजोलिया में 13 सेंटीमीटर, जहाजपुर में 13 सेंटीमीटर,बांसवाडा के बागीडोरा में 13 सेंटीमीटर, प्रतापगढ में 11 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
इस वीडियो में जाने आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग ने ओडिशा के 30 जिलों में से 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, चक्रवाती हवाओं के चलते यह बारिश होगी। इसके साथ ही असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना है।
दक्षिण भारत के तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के हिस्सों, आंतरिक दक्षिणी कर्नाटक और केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश का अनुमान है। अंडमान और निकोबार में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
एक निम्न दबाव के क्षेत्र के चलते दक्षिणी कोंकण व गोवा और दक्षिणी गुजरात में भी एक दो जगह भारी बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान के भूंगरा, सज्जनगढ, बूंदी के तालेडा में नौ-नौ सेंटीमीटर, झालावाड़ के असनावर में नौ सेंटीमीटर, टोंक के टोडारायासिंह में नौ सेंटीमीटर, तथा अन्य कई स्थानों पर सात सेंटीमीटर से पांच सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई।