लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के हाथरस का दौरा किया था। वह यहां बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने पहुंचे थे। लोकसभा में अपने भाषण के दौरान भी कांग्रेस नेता ने अपने इस दौरे का ज़िक्र किया था और कहा था कि पीड़िता का परिवार डर के साथ जी रहा है। आज राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया है कि उनकी उस परिवार से क्या बातचीत हुई?

वीडियो में क्या है?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “हाथरस रेप पीड़िता के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे।”

वीडियो में पीड़िता के परिवार की महिलाएं बात कर रही हैं। वह कहती हैं कि आज भी उनका परिवार काफ़ी दहशत में है और उन्हें बहुत परेशान किया गया है। परिवार की एक महिला कहती है, “हम चार साल से जेल की ज़िंदगी जी रहे हैं”

परिवार के पुरुष कहते हैं कि हम बाज़ार या कहीं भी जाते हैं तो हमें CRPF के तैनात सिपाहियों को लेटर देकर अनुमति मांगनी होती है।

‘अगर मैंने पैसों के लिए उसे परेशान किया…’, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया ने पुलिस पूछताछ में क्या बताया

‘आरोपी छूट गए हैं’

परिवार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आरोपी छूट गए हैं। गाँव में घूम रहे हैं। एक जेल गया है बाकी तीन बरी हो गए हैं। परिवार ने कहा कि आरोपियों को छुड़ाने के लिए करोड़ों में डील हुई है। परिवार ने कहा कि हम अब इस गांव में रहना ही नहीं चाहते हैं। बलात्कार पीड़िता को बिना परिवार की अनुमति के चलाए जाने से जुड़ी चर्चा पर परिवार ने कहा कि देश ने दुनिया ने देखा है कि बॉडी रात को किसने जलाई है, किसने नहीं जलाई है। परिवार वहां मौजूद था या नहीं था।

परिवार की एक महिला ने कहा,”हम यह मानते हैं कि अगर हम छोटी जाति से हैं तो इसमें हमारा क्या क़सूर है? हम भी तो एक इंसान हैं। जो दुःख दर्द बचपन से बच्चों को पालने में हम अपना करते हैं। कोई सरकार खिलाने नहीं आती है। कोई सरकार उसे पालने नही आती है। तो उन्हें किसी की बॉडी को जलाने का अधिकार भी नहीं होना चाहिए।”