Porbandar Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर में रविवार को हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में इंडियन कोस्टगार्ड के पायलट सुधीर यादव बलिदान हो गए। जब सुधीर कुमार यादव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके घर पर पहुंचा तो सभी की आंखें नम थी। उनकी जज पत्नी आवृत्ति नैथानी ने पार्थिव शरीर के पास एक चिट्ठी रखते हुए श्रद्धाजंलि दी। इस चिट्ठी में आवृत्ति ने कहा कि प्लीज इसे जरूर पढ़ लेना। कोई फॉल्ट हो गया हो तो माफ कर देना। तुमने जो सर्विस के लिए किया है, वी प्राउड ऑफ यू सुधीर।

पटना में न्यायिक जज ने पति को अंतिम विदाई देते हुए कहा, ‘सुधीर, वी प्राउड ऑफ यू। अपनी सर्विस के लिए तुमने जो भी किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है। तुम्हारे बिना हमारी जिंदगी अधूरी हो गई है। ये खालीपन कभी भर नहीं सकेगा। तुम हमें हमेशा के लिए रुला गए। हम ठीक हैं, लेकिन जहां भी हो, अपना ख्याल रखना।’

इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ

बता दें कि रविवार को गुजरात के पोरबंदर में इंडियन कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में रामपुरम श्यामनगर के रहने वाले पायलट सुधीर कुमार यादव समेत तीन लोग शहीद हो गए। जैसे ही सुधीर का पार्थिव शरीर उनके घर पर एंबुलेंस से पहुंचा तो इलाके में लोगों का तांता लग गया। इस दौरान कई नेता भी वहां पर पहुंचे।

इनमें विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, मंत्री प्रतिभा शुक्ला, कैंट विधायक मोहम्मद हसन रूमी, डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह, एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह का नाम शामिल है। साथ ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके घर पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं सुधीर के रिश्तेदारों ने राज्य मंत्री से मांग की है कि पायलट की याद में गांव में कोई स्मारक या गेट बनाया जाना चाहिए।

कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

10 महीने पहले हुई थी शादी

पोरबंदर में तैनात सुधीर ने महज 10 महीने पहले पटना की न्यायिक जज आवृति यादव से शादी की थी। आवृति उत्तराखंड की रहने वाली हैं। आवृति दुर्घटना से कुछ घंटे पहले शनिवार शाम को पटना लौटी थीं। उसके अगले ही दिन यानी रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि उनके पति उन्हें छोड़कर हमेशा के लिए चले गए हैं।  पुणे में क्रैश हुआ निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर पढ़ें पूरी खबर…