WB SSC Job News: पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने रविवार को राज्य के 478 केंद्रों पर कक्षा 11 और 12 के लिए सहायक शिक्षक पदों के लिए राज्य स्तरीय चयन परीक्षा (एसएलएसटी) परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में बंगाल के बाहर से भी हजारों उम्मीदवारों ने हिस्सा ले लिया था। इस को लेकर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने यूपी-बिहार की सरकारों पर सवाल खड़े कर दिए।
ममता सरकार में शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि दूसरे राज्यों में नौकरी या रोज़गार नहीं है, इसलिए वे यहां आ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि डबल इंजन वाली सरकारों वाले राज्यों में कोई नौकरी नहीं है। बंगाल ने हमेशा सभी को स्वीकार किया है, और हमने कभी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया।
बीजेपी शासित राज्यों पर लगाया आरोप
ममता सरकार के मंत्री ने आरोप लगाए और कहा कि पता नहीं बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों पर हमले क्यों हो रहे हैं। लेकिन हम उन लोगों के साथ भी ऐसा ही क्यों करें जो वहां से यहां आ रहे हैं? बता दें कि बंगाल से बाहर के आवेदकों में एक बड़ी संख्या यूपी बिहार के लोगों की है और बंगाल के शिक्षा मंत्री इन दोनों ही राज्यों की सरकारों समेत केंद्र सरकार पर हमलावर थे।/U
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी में भारी चूक, सुरक्षा घेरा तोड़ भागते हुए आया युवक और फिर…
यूपी-बिहार से आए परीक्षार्थाी
उत्तरी कोलकाता के महाराजा मणींद्र चंद्र कॉलेज में ऐसे ही कई परीक्षार्थी सड़कों पर कॉलेज के गेट खुलने का इंतज़ार करते देखे गए। छात्रों ने बताया कि वे सुबह 4 बजे कोलकाता पहुंचे और तुरंत परीक्षा केंद्र के लिए निकल पड़े। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के सुनील कुमार यादव ने कहा कि यूपी में नौकरियों की कमी है, इसलिए मैं बिहार, राजस्थान और बंगाल जैसे अन्य राज्यों में आवेदन कर रहा हूं।
यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान का झूठ बनता है कांग्रेस का एजेंडा’, प्रधानमंत्री मोदी ने असम से बोला विपक्ष पर हमला
वहीं बिहार के आरा की प्रभा यादव ने कहा कि मैंने पहली बार अपने राज्य से बाहर आवेदन किया है। चूंकि यहाँ रिक्तियाँ हैं, इसलिए मैंने आवेदन किया। रसायन विज्ञान का पेपर देने वाले कानपुर, उत्तर प्रदेश के रमेश झा ने पत्रकारों को बताया कि हम पूरे देश में आवेदन कर सकते हैं। इसलिए मैं हर जगह आवेदन करता हूं। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया में काफ़ी समय लगता है। इसलिए, मैंने यहाँ आवेदन किया। मौका क्यों गंवाऊं?
नौकरियां यूपी में भी हैं लेकिन…
पूर्वांचल एक्सप्रेस से कोलकाता पहुंचे उत्तर प्रदेश के पटमुंडा निवासी राजीव कुमार यादव ने कहा कि मैंने बिहार और हरियाणा में भी परीक्षा दी है। बंगाल में सहायक शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन करने की वजह पूछने पर उत्तर प्रदेश के बलिया की योगिता शर्मा ने कहा कि नौकरियां तो उत्तर प्रदेश में भी हैं, लेकिन हम पूरे देश में भर्ती परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं, बंगाल में इस बार रिक्तियों की संख्या बहुत ज़्यादा है। इसलिए मैंने आवेदन किया।
यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों की जांच…’, एसवाई कुरैशी का बड़ा बयान