Wayanad DM, Adeela Abdulla, BJP CAA: नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ जहां देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं बीजेपी (BJP) इसके समर्थन में डोर टू डोर कैंपेन चला रही है। लेकिन अब इस कैंपेन के दौरान केरल के वायनाड में विवाद हो गया है। दरअसल, वायनाड की डीएम अदीला अब्दुल्ला ने गुरुवार को आरोप लगाया कि उन्हें सोशल मीडिया पर साइबर हमले का सामना करना पड़ा जब केरल में एक BJP कार्यकर्ता द्वारा उन्होंने नागरिकता कानून पर पैम्फलेट को स्वीकार किया।

क्या है मामला: बता दें कि, CAA को समझाने के लिए बीजेपी डोर-टू-डोर कैंपेन चला रही है। इसी के लेकर केरल में BJP नेता और कार्यकर्ता DM अदीला के ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्हें एक पैम्फलेट दी थी। लेकिन किसी ने इस दौरान डीएम की फोटो ले ली और फिर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो बाद में वायरल हो गई। अदीला अब्दुल्ला का आरोप है कि उनकी तस्वीरों का सोशल मीडिया पर दुरुपयोग किया जा रहा है और वह साइबर हमले का सामना कर रही हैं।

अदीला अब्दुल्ला का आरोप: उन्होंने कहा कि “सीएए के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने अभियान के हिस्से के रूप में बीजेपी नेताओं ने मुझसे मुलाकात की थी और मुझे पर्चे देते हुए एक फोटो लिया था। हम कार्यालय में आने वाले लोगों से पर्चे प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार हैं। किसी ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया। मैं पुलिस कार्रवाई करूंगी।”

साइबर अटैक का सामना: अदीला ने कहा कि इस घटना के बाद से मुझे साइबर अटैक का सामना करना पड़ रहा है। इसने सभी सीमाओं को लांघ दिया है। मैं उनके खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि एक जिला कलेक्टर होने के नाते हमारे कार्यालय आने वाले लोगों के पैम्फलेट व ज्ञापन आदि लेना मेरा फर्ज है, खास तौर पर अगर पर किसी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि हो।