असम में एक कोयला खदान में सोमवार को पानी भर जाने से 15 मजदूर फंस गए । यह घटना दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो के 3 किलो इलाके में स्थित असम कोयला खदान में हुई।

दीमा हसाओ के एसपी मयंक कुमार झा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो इलाके में एक कोयला खदान के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम अभी सटीक संख्या नहीं बता सकते।”

अधिकारियों के मुताबिक, पानी खदान में घुस गया जिससे मजदूर अंडर ग्राउंड फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया, टीमें फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए अथक प्रयास कर रही है।

Assam: सीएम हिमंता ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी गई

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उमरांगसो से परेशान करने वाली खबर है, जहां श्रमिक कोयला खदान में फंस गए हैं। सटीक संख्या और स्थिति के बारे में अभी जानकारी नहीं है। जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मेरे सहयोगी कौशिक राय घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। सभी की सुरक्षा के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं।’’

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद

सीएम हिमंता ने बताया कि बचाव अभियान के लिए सेना की मदद मांगी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भी राहत और बचाव के प्रयास में सहायता के लिए घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।’’ दिमा हसाओ के पुलिस अधीक्षक मयंक झा ने संवाददाताओं को बताया कि खदान में कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है।

हिमंता बिस्वा सरमा ने उद्योगपतियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को काम पर न रखने का आग्रह किया 

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोमवार को उद्योगपतियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को ‘सस्ते श्रम’ के चलते काम पर न रखने का आग्रह किया। उन्होंने टाटा, अडानी समूह और महिंद्रा सहित कॉरपोरेट घरानों के कई लोगों से मुलाकात के बाद यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। शर्मा ने कहा कि ऐसे प्रवासियों को काम पर न रखकर बांग्लादेश से अवैध प्रवास की समस्या की जड़ पर प्रहार करने की जरूरत है।

सीएम ने कहा कि भारतीय व्यवसायी बांग्लादेश से सस्ते मजदूर लाने के लिए बिचौलियों को काम पर रख रहे हैं, जहां कपड़ा इकाइयां बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सस्ते मजदूर कौन लाता है? यह हमारा अपना उद्योग है।’’ हिमंता बिस्वा ने कहा कि साधारण पूछताछ से पता चल जाएगा कि पड़ोसी देश में कपड़ा इकाइयों के बंद होने के बाद बांग्लादेशी श्रमिक भारत आ रहे हैं। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग

(भाषा के इनपुट के साथ)