मध्य प्रदेश के खंडवा से पुलिस की बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है। पुलिस ने कोरोना मरीज और उसके परिजनों पर जमकर डंडे बरसाए। पुलिस की बर्बरता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। खंडवा की इस घटना पर विपक्षी कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर हमला बोला है। हालांकि पुलिस ने कोरोना संक्रमित के परिवार पर ही पहले मारपीट करने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा के बंजारी गांव में एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देने के लिए जब स्थानीय स्वास्थ्यकर्मी बंजारी गांव गए तो कथित रूप से उस शख्स के परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों को बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने इसकी शिकायत छैगांवमाखन थाने में कर दी।
प्रदेश के खंडवा ज़िले के बंजारी गाँव का यह विडीओ बताया जा रहा है।एक कोविड पाज़िटिव मरीज़ के परिजनो की किस तरह पुलिस द्वारा बर्बर तरीक़े से पिटाई की जा रही है , महिलाओं पर भी लाठियाँ बरसायी जा रही है ?
शिवराज जी , यह अमानवीयता है , बर्बरता है। pic.twitter.com/cfy71QM5BM— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 11, 2021
खंडवा एसपी विवेक सिंह के अनुसार जैसे ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कोरोना मरीज के परिजनों ने उनलोगों के साथ भी मारपीट की। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया। बाद में पुलिस को अपने बचाव में लाठी चलाना पड़ा। पुलिस ने इस दौरान महिलाओं पर भी लाठी चलाने से गुरेज नहीं किया। कहा यह जा रहा है कि इस मारपीट में ग्रामीणों के साथ तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। हालांकि एसपी ने मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई करते हुए दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
वहीं पुलिस की पिटाई से घायल ग्रामीणों को उपचार के लिया खंडवा के जिला अस्पताल में भेजा गया है। पुलिस के द्वारा की जा रही बर्बरता का वायरल वीडियो सामने के बाद स्थानीय विधायक राम दागोरे ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। खंडवा एसपी ने इस मामले की जांच के लिए एक कमिटी भी बना दी है।
हालांकि पुलिस के द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि कोविड पॉजिटिव मरीज के परिजनों की किस तरह पुलिस द्वारा बर्बर तरीक़े से पिटाई की जा रही है। यह अमानवीयता और बर्बरता है।

