Lok Sabha Chunav Result on Jansatta LIVE TV Online Free: लोकसभा चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होंगे। कल यह साफ हो जाएगा कि देश में अगले पांच साल के लिए बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की सरकार का गठन होने जा रहा है या फिर इंडिया अलायंस सत्ता में आएगा। कुल 543 लोकसभा सीटों के लिए देशभर में सात फेजों में वोटिंग हुई।
मंगलवार 4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी और दोपहर तक ही स्थिति साफ हो जाएगी कि मोदी सरकार हैट्रिक लगाएगी या फिर सत्ता से बाहर होगी। आप लोकसभा चुनाव और विधानभा चुनाव की पल-पल की अपडेट्स अपने घर पर बैठकर ले सकते हैं। हम आपको बता रहें कि आप घर बैठकर यूट्यूब पर किस तरह चुनाव के नतीजे देख सकते हैं।
मोबाइल पर जनसत्ता के साथ लाइव स्ट्रीमिंग अपडेट कैसे देखें
अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है या फिर फोन हैं और आप चुनाव नतीजे जल्द से जल्द देखना चाहते हैं तो आप Jansatta LIVE TV पर सभी बड़ी अपडे्टस पा सकते हैं। चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जनसत्ता यूट्यूब सबसे पहले आप तक पहुंचाएगा। इतना ही नहीं, आप इसकी वेबसाइट से जुड़कर भी चुनाव के नतीजे पा सकते हैं।
2024 का लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ। पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ, जब 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। इसके बाद, 26 अप्रैल को आयोजित दूसरे फेज में 13 राज्यों की 89 सीटों पर मतदान हुआ। वहीं 7 मई को तीसरे फेज में 12 राज्यों की 94 सीटों, 13 मई को चौथे फेज में 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग हुई। इनके अलावा पांचवें फेज में 20 मई को आठ राज्यों की 49 सीटों और छठे फेज में 25 मई को आठ राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई और आखिरी फेज में आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here
इस बार कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। 2019 में 7928 और 2014 में 8205 ने चुनाव लड़ा था। 751 पार्टियों ने अपने कैंडिडेट उतारे थे।
