देशभर में चल रही असहिष्‍णुता पर बहस के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राष्‍ट्रगान के सम्मान में खड़े न होने पर एक मुस्लिम फैमिली को थिएटर से बाहर निकालते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना फिल्म ‘तमाशा’ की स्‍क्रीनिंग के दौरान हुई। फिल्‍म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान हुआ तो सभी खड़े हो गए, लेकिन मुस्लिम फैमिली अपनी सीट पर ही बैठी रही। इसके बाद वहां बैठे दर्शकों ने विरोध किया और उन्‍हें बाहर निकाल दिया। हालांकि, यह बात अभी सामने नहीं आई है कि यह घटना कहां हुई। कुछ रिपोर्टों में जगह मुंबई बताई जा रही है तो कुछ खबरों में बेंगलुरु।

यह मुद्दा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। National Anthem टि्वटर पर ट्रेंड कर रहा है।