पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के चार महीने बाद श्रीनगर की डल झील में एक मिसाइल का मलबा मिला है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लगता है कि यह संदिग्ध मिसाइल 10 मई को पाकिस्तान की ओर से दागी गई थी। यह मलबा रविवार को झील की सफाई के दौरान मिला। सूत्रों के अनुसार आगे की जांच के लिए मलबा वायुसेना को सौंप दिया गया है।

डल झील में मिला था मलबा

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “यह डल झील में एक सामान्य सफाई अभियान के दौरान मिला। यह संभवतः एक मिसाइल है। इसका निर्माण अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन हमें संदेह है कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने इसे दागा था। हमें उस दिन एक मिसाइल जैसी वस्तु के जलाशय से टकराने की कुछ रिपोर्ट मिली थीं।”

सूत्रों का कहना है कि निशाना श्रीनगर में एक सैन्य प्रतिष्ठान हो सकता है। डल झील श्रीनगर के बादामी बाग में सेना के 15 कोर मुख्यालय से एक किलोमीटर से भी कम दूरी पर है। 10 मई को जब पाकिस्तान ने भारत की ओर मिसाइलें दागीं, तो एक संदिग्ध मिसाइल के झील में गिरने की खबर आई, लेकिन उस समय तलाशी में कुछ नहीं मिला।

800-900 साल में हम 60 करोड़ से 30 करोड़ पर आ गए, विदेशी दासता का जिक्र कर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

वायु सेना को जांच के लिए सौंपा गया

एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने दोहराया कि मलबा वायु सेना को सौंप दिया गया है। अधिकारी ने कहा, “यह पाकिस्तानी मिसाइल, फ़तेह, का हो सकता है, लेकिन इसका असली मॉडल फोरेंसिक जाच के बाद ही पता चलेगा।” अधिकारियों ने बताया कि झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा नियमित सफाई अभियान चलाया जा रहा था, जिसके दौरान कर्मचारियों को मलबा मिला और उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने पहलगाम में आतंकी हमला किया था। इसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था। इससे पाकिस्तान बौखला गया और उसने भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान घुटनों पर आ गया।