खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार (20 अप्रैल) को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया। सूत्रों के अनुसार, किरणदीप कौर लंदन की फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से पकड़ा गया। वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रही थीं। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दोपहर ढाई बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से बर्मिंघम जाना था। दोपहर 12:20 बजे इमिग्रेशन काउंटरों को सूचना मिली और एक एलओसी विषय होने के कारण उन्हें इमिग्रेशन ने यात्रा करने की अनुमति नहीं दी।

सूत्रों के अनुसार, किरणदीप कौर सुबह 11.40 बजे एयरपोर्ट पहुंची थीं। उनकी दोपहर 1.30 बजे की फ्लाइट थी। किरणदीप यूके जा रही थी। लिस्ट में नाम देख इमिग्रेशन ने उन्हें रोका और उनसे पूछताछ की। सुरक्षा एजेंसियां भी किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही हैं।

फरवरी में हुई थी किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह की शादी

अमृतपाल सिंह ने फरवरी 2023 में UK की एनआरआई किरणदीप कौर से शादी की थी। फरवरी में अमृतपाल से शादी के बाद किरणदीप कौर पंजाब ही रहने लगीं और इन दिनों अमृतपाल सिंह के पैतृक गांव जल्लूपुर खेड़ा में रहती हैं। किरणदीप की पारिवारिक जड़ें जालंधर में बताई जाती हैं। किरणदीप के दादा 1951 में यूके चले गए थे। तभी से उनका परिवार वहीं रह रहा है।

किरणदीप और अमृतपाल की शादी उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ महीनों बाद हुई थी। किरणदीप कौर से पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह की गतिविधियों के लिए विदेशी फंडिंग के मामले पर पूछताछ की गई।

अब तक फरार है अमृतपाल सिंह

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च 2023 को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। अमृतपाल को पंजाब पुलिस भगौड़ा करार दे चुकी है। उस पर NSA के तहत केस दर्ज किया गया है।