अगर आप एक नए निवेशक हैं और आप बाजार के रिस्क और रिटर्न को अच्छे से समझते हैं तो Mutual Fund के जरिए निवेश कर आप एक अच्छा फंड बना सकते हैं। म्युचुअल फंड में साधारण से लेकर विशेष तरह की स्कीम है, जहां आप समझकर निवेश कर सकते हैं। लेकिन अगर आप नए हैं और म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं तो आप स्टार्टर टैक्स सेविंग फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको जोखिम भी कम होता है और रिटर्न भी अधिक दियाजाा है।
टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड
टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प आपके लिए हो सकता है। इस स्कीम को इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस भी कहा जाता है। म्यूचुअल फंड की इस स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक का छूट दिया जाता है।
3 साल का रहता है लॉक-इन पीरियड
एक अच्छे स्टार्टर फंड के रूप में काम करने वाले म्यूचुअल फंड टैक्स सेविंग फंड हैं। शुरुआत के रूप में कर-बचतकर्ताओं की उपयोगिता के साथ यह तीन साल की लॉक-इन अवधि के साथ आती है। टैक्स सेविंग फंड्स में लॉक-इन अवधि की वजह से उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है। इक्विटी के दीर्घावधि रिटर्न के लिए तीन साल लगभग हमेशा एक लंबी अवधि होती है।
यह भी पढ़ें: नहीं आ रही अकाउंट में LPG Cylinder सब्सिडी तो घर बैठे करें यह काम
लॉकइन पीरियड पूरा होने के बाद भी जारी रख सकते हैं निवेश
इस स्कीम में निवेश लॉकइन पिरीयड पूरा होने पर भी किया जा सकता है। इसके अलावा जब भी जरूरत हो पैसा निकाल सकते हैं। जबकि ऐसा विकल्प अन्य योजनाअें में नहीं दिया जाता है। इसके विपरीत अन्य इनकम टैक्स बचाने वाले ज्यादातर विकल्प में निवेश की अवधि पूरा होने पर ही पैसा पूरा दिया जाता है।
500 रुपए से शुरू कर सकते हैं निवेश
टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP या सिप) से 500 रुपए से भी निवेश की शुरुआत हो सकती है। यह निवेश आप एक बार में कर सकते है या फिर आप इसे SIP के माध्यम से कम जोखिम में धीरे- धीरे निवेश कर सकते हैं। अगर पूरा 1.5 लाख रुपए टैक्स बचाना हो तो 12500 रुपए महीने का हर माह निवेश करना होगा।
कितना मिलता है रिटर्न
टैक्स सेविंग म्युचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा इक्विटी में निवेश के रूप में मिलता है। अगर आप लंबे समय तक इसमें निवेश करते हैं तो आपको रिटर्न का अच्छा मुनाफा मिलता है। बीते 10 साल में ईएलएसएस म्यूचुअल फंडकैटेगरी ने करीब 8.46 फीसदी का रिटर्न लोगों को दिया है।
इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप एक नया निवेशक हैं तो आपको म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में पूरी तरह से जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके अलावा आप उस स्कीम के बाजार के रिस्क को भी समझ सकते हैं। साथ ही आप इससे संबंधित किसी एक्सपर्ट की भी सलाह ले सकते हैं। पूरी तरह से समझकर ही आपको इसमें निवेश करना चाहिए।