विश्व हिंदू परिषद ने बेंगलुरु में 30 सितंबर को होने जा रहे पाकिस्तानी सिंगर शफाकत अमानत अली के शो का विरोध किया है। वीएचपी ने कहा कि पाकिस्तानी सिंगर की परफॉर्मेंस शहीदों का अपमान होगा। वीएचपी ने बेंगलुरु पुलिस को पत्र लिखकर इस प्रोग्राम को रद्द करने की मांग की है। पत्र में कहा है कि सिंगर का प्रोग्राम उरी हमले में मारे गए शहीदों के लिए अपमान होगा।

कन्नड़ भाषा में लिख गए पत्र में कहा गया है, ’18 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारे जवानों पर हमला कर दिया। ऐसे में हमारे देश में पाकिस्तानी सिंगर की परफॉर्मेंस हमारे बहादुर जवानों और उनके परिवारों के लिए अपमान होगा। हम अपील करते हैं कि इस राष्ट्र विरोधी शो को रद्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम लोग इसका विरोध करेंगे।’

Read Also:  पाकिस्तानी कलाकारों पर दिए बयान देने से नाराज एमएनएस कार्यकर्ताओं ने किया करण जौहर के घर के सामने प्रदर्शन

बता दें, इससे पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी मनसे ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध किया था। मनसे ने फवाद खान सहित अन्य सभी पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़कर पाकिस्तान जाने का अल्टिमेटम दिया था। मनसे का शिवसेना ने भी समर्थन किया था। शिवसेना ने शनिवार को कहा था कि समय आ गया है यह स्वीकार करने का कि पाकिस्तान भारत का दोस्त नहीं हो सकता और सभी राजनीतिक एजेंडों से ऊपर उठाकर इस मामले में फैसला लेना होगा। शिवसेना नेता मनीषा कायांदे ने हुए कहा था, ‘सीमा पार से पाकिस्तान द्वारा आतंकी हमलों के बारे में सोचने के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टियों का एजेंडों के साथ नहीं सोचना चाहिए। लेकिन हम इस मौके पर फिर दोहराना चाहते हैं कि शिवसेना हमेशा से पाकिस्तानी कलाकारों और क्रिकेटरों के खिलाफ रही है। हम इस तरह के सिस्टम का सपोर्ट नहीं करते।’

Read Also:  शिवसेना ने किया मनसे का समर्थन, कहा-पाकिस्तान भारत का दोस्त नहीं हो सकता