देशभर में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो चुका है। फैलते संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्य सरकारों ने अपने यहां कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है। कोरोना कर्फ्यू को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है। कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई भी की जा रही है। हालांकि कर्फ्यू के दौरान हमें कई ऐसी ख़बरें भी देखने को मिल रही हैं जहां कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते लोग उलटे पुलिसकर्मियों के साथ ही भेदभाव कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का है। जहां बेवजह बाहर निकलने पर पुलिस ने एक युवक का चालान काट दिया। ये चालान पुलिस को महंगा पड़ गया दरअसल उस युवक की पत्नी ने हंगामा काटते हुए एसडीएम को चप्पल लेकर दौड़ा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है।
मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में ढोलिया दरवाजा चौराहे पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान पवन सोनी नाम का एक शख्स बाइक से कहीं जा रहा था। पुलिस ने उसकी गाड़ी रुकवाकर बाहर निकलने की वजह पूछनी चाही तो उसने गाड़ी नहीं रोकी और पुलिस के ऊपर ही गाड़ी चढ़ाने लगा। हालांकि पुलिस ने जैसे तैसे गाड़ी को रोका। जिसके बाद पुलिस ने वेवजह सड़क पर बाहर निकलने के कारण उस शख्स का 100 रुपये का चालान काट दिया।
#SDM ने पति पर लगाया जुर्माना तो चप्पल लेकर मारने दौड़ी महिला | वजह जान रह जाएंगे हैरान | #Mpnews | #MadhyaPradesh
फॉलो करें : @triptisoni6194 pic.twitter.com/EU9zUUJ4X9
— IBC24 News (@IBC24News) May 21, 2021
पुलिस प्रशासन ने चालान काटने के बाद उस युवक को छोड़ दिया। चालान कटवाने के बाद जब युवक घर पहुंचा तो बाइक की टूटी लाइट देखकर पत्नी ने उससे कारण पूछा। जिसके बाद युवक ने पूरी कहानी बताई तो पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। फिर युवक की पत्नी हेमलता सोनी ने पुलिसकर्मियों के पास पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया।
इतना ही नहीं हेमलता सोनी ने तो एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह को देखते ही अपना चप्पल निकाल लिया और वह मारने दौड़ी। हालांकि एसडीएम को बचने के लिए भागकर अपनी गाड़ी में बैठना पड़ा। मौके पर महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस को उस महिला को कंट्रोल करने में काफी मशक्कत हुई।
हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे पति पत्नी को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पति और पत्नी के ऊपर केस दर्ज कर दिया गया है।
