सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें केबिन क्रियू और यात्री के बीच बहस हाथापाई में तब्दील होती नजर आ रही है।दरअसल, वीडियो ब्रसेल्स एयरलाइंस की एक फ्लाइट का है जिसमें पैसेंजर आरोप लगाता है कि फ्लाइट अटैंडेंट द्वारा उसकी सास की मदद नहीं की गई। वीडियो में नजर आ रहा है कि उस शख्स की पत्नी बहस के दौरान मेल अटैंडेंट को मारने के लिए अपने पति को उकसा रही है।
फ्लाइट अटैंडेंट सुपरवाइज़र ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन यात्री ने उसके साथ भी बदजुबानी की। इसके बाद यात्री उसके नजदीक बढ़ने लगता है जिसे बाद सुपरवाइजर ने उसे चेतावनी दी कि कोई भी अनुचित व्यवहार उसे परेशानी में डाल सकता है।
इसके बाद अटैंडेंट अपने गाल से कुछ हटाती नजर आती है और फिर उस शख्स को एक थप्पड़ रसीद कर देती है। इस पर वह शख्स भी खामोश नहीं बैठता है और अटैंडेंट और साथ के अन्य स्टाफ से भिड़ जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर एयरलाइन्स की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।