Vinesh Phogat Julana Missing Posters: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट ने उन्हें लेकर लगाए जा रहे तमाम आरोपों का जोरदार जवाब दिया है। याद दिलाना होगा कि विनेश फोगाट को लेकर जुलाना विधानसभा क्षेत्र में ऐसे पोस्टर लगाए गए थे कि वह गुमशुदा हो गई हैं। इसे लेकर पिछले काफी दिनों से सोशल मीडिया पर भी माहौल गर्म था।

क्या लिखा था पोस्टर में?

जुलाना में लगाए गए पोस्टर में विनेश फोगाट की तस्वीर लगी थी और लिखा गया था कि लापता विधायक की तलाश की जा रही है। पोस्ट में आरोप लगाया गया था कि हरियाणा विधानसभा का पूरा सत्र निकल गया लेकिन विनेश फोगाट पूरे सत्र से लापता रहीं अगर किसी को दिखें तो जुलाना वालों को जरूर सूचित करें। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर जोरदार ढंग से वायरल हो गया था।

जब सोशल मीडिया पर विनेश फोगाट के गुमशुदा वाले पोस्टर वायरल हुए तो वह खुद सामने आईं और उन्होंने गुमशुदा के पोस्टर लगाने वालों को छोटी सोच वाला आदमी बताया। विनेश ने कहा कि ऐसे लोग हताश हो रहे हैं और इनको यह बात हजम नहीं हो रही है कि कोई लड़की विधानसभा चुनाव में पहली बार टिकट लाकर जीत गई और जीत गई।

Haryana Rajya Sabha bypoll: क्या कुलदीप बिश्नोई को राज्यसभा नहीं भेजेगी BJP, किसी जाट नेता को मिलेगा मौका?

किस नेता पर दांव लगाएगा बीजेपी नेतृत्व? (Source-PTI)

विनेश ने कहा कि वह जुलाना में ही हैं और जिंदा हैं और सबको बताना चाहती हैं कि वह गुमशुदा नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह हमेशा अपने लोगों के बीच खड़ी रही हैं और आगे भी अपनों के साथ खड़ी रहेंगी।

जब विनेश फोगाट 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से ओलंपिक के फाइनल में नहीं खेल पाई थीं तो उनके पक्ष में सहानुभूति की लहर देखने को मिली थी। इसके बाद कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से चुनाव लड़ाया था। कांग्रेस पिछले लगातार तीन विधानसभा चुनाव से जुलाना में हार रही थी लेकिन विनेश ने हार के सिलसिले को तोड़ दिया था।

विनेश की जीत काफी नजदीकी मुकाबले में हुई थी और उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी योगेश कुमार को 6015 वोटों के मार्जिन से हराया था। इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस के अलावा बीजेपी, आम आदमी पार्टी, इनेलो-बसपा और जेजेपी ने भी पूरा जोर लगाया था और इस वजह से मुकाबला कांटे का हो गया था।