Vijaypur Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव 2024 पर चल रही 21 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। 21 राउंड के बाद इस सीट की तस्वीर पूरी तरह बदल गई है 16वें राउंड तक पिछड़े हुए कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 17वें राउंड से बढ़त बनानी शुरू की जो 21वें राउंड तक जारी रही और इस बढ़त के चलते उन्होंने 7,364 वोटों से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत को हरा दिया है।

Maharashtra Assembly Election Result LIVEJharkhand Chunav Result LIVE

विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और भाजपा के प्रत्याशी रामनिवास रावत के बीच है। गौरतलब है कि रामनिवास कुछ महीने पहले ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

Madhya Pradesh Budhni, Vijaypur By-Election Result 2024 LIVE

फिलहाल रामनिवास रावत मोहन सरकार में मंत्री हैं और उनकी साख दांव पर लगी है। इस सीट से भारत आदिवासी पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारा है। श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा आदिवासी बहुल सीट है। इसलिए भारत आदिवासी पार्टी का चुनाव में प्रत्याशी उतारना कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए चिंता का विषय है।

Vijaypur Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीरामनिवास रावत 93105
कांग्रेसमुकेश मल्होत्रा100469
Vijaypur Assembly ByPoll Election/Chunav Result 2024: विजयपुर विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट</strong>

Vijaypur Assembly Election/Chunav Result 2018: विजय विधानसभा चुनाव रिजल्ट

पार्टीप्रत्याशीवोट प्रतिशत
बीजेपीसीताराम63331
36.5%
कांग्रेसरामनिवास रावत60491
34.86%
Vijaypur Assembly Election/Chunav Result 2018: विजय विधानसभा चुनाव रिजल्ट

विजयपुर सीट का इतिहास

विजयपुर विधानसभा सीट में अभी तक 15 बार चुनाव हो चुके हैं। जिसमें 8 बार कांग्रेस ने चुनाव जीता है। कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में रामनिवास रावत ने ही इस सीट से 6 चुनावों में बाजी मारी है, लेकिन रावत इस बार भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बीजेपी ने 4 बार इस सीट पर चुनाव जीती है। बाकी चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों में चुनाव जीता है।