देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के हो गए। आज यानी 17 सितंबर को उनके गृह राज्य गुजरात में उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। पीएम मोदी सोमवार को देर रात गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। पीएम मोदी ने अपने जन्मदिवस पर अपने दिन की शुरुआत मां के आशीर्वाद के साथ की। अपने जन्मदिन पर मंगलवार को गृह राज्य गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध पर नर्मदा नदी की आरती की नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के उच्चतम स्तर 138.68 मीटर तक पानी भर जाने के अवसर पर गुजरात सरकार ‘नमामी देवी नर्मदा महोत्सव’ का आयोजन कर रही है जहां शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह केवडिया पहुंचे।
मोदी केवडिया में बटरफ्लाय गार्डन भी गए, जहां उन्होंने केसरिया रंग की टाइगर तितली को राज्य तितली घोषित किया। उनके खलवानी इको टूरिज्म साइट की सफारी यात्रा इस दौरान उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ खड़े एक शख्स को पीएम मोदी कैमरे के सामने से हटाते नजर आए। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीटर पर पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर किया है जिसके बाद ट्विटर पर यूजर पीएम मोदी के मजे ले रहे हैं। एक शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कैमरा है मजाक थोड़े है।
#WATCH Gujarat: Prime Minister Narendra Modi visited Khalvani Eco-Tourism site in Kevadiya, Narmada district, today. pic.twitter.com/UZMiK0r918
— ANI (@ANI) September 17, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने खालवानी सफारी में इको-टूरिज्म स्थल पर भी पहुंचे और उन्होंने वहां हिरण देखा।
उन्होंने नर्मदा के तट पर बसे गरूड़ेश्वर गांव में दत्त मंदिर के दर्शन भी किए। गुजरात की जीवनरेखा मानी जाने वाली नर्मदा नदी में आए पानी के ‘स्वागत’ में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बांध स्थल पर पूजा की।