किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के प्रभारी संजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप सांसद ‘Times Now’ न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर को झूठा कहते हुए नज़र आ रहे हैं। रिपोर्टर उनसे कृषि कानूनों को लेकर कुछ सवाल कर रहा है। लेकिन सांसद बार-बार यह कह रहे हैं कि आपका चैनल झूठा है। आप झूठ दिखते हैं।
संजय सिंह का यह वीडियो उनके पर्सनल सेक्रेटरी सर्वेश मिश्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है। सर्वेश ने लिखा “देश को संजय सिंह जैसे नेताओं की जरूरत है जो आज की दलाल मीडिया को आइना दिखा सकें, MirrorNow को मोदी सरकार की दलाली बंद करना चाहिए , देश के अन्नदात किसानों को उनका हक दिलाइये आतंकवादी कहना और झूठी खबरें दिखाना बंद करिये।”
संजय इस वीडियो में ‘Times now” के रिपोर्टर से कहते हैं “आप ऐसे बात मत करो, कैमरा और आईडी लगा कर बात करो, खेल मत खेलो।” इसपर रिपोर्टर ने कहता है कि कहा खेल खेल रहे हैं।” इसपर संजय कहते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं। आपका चैनल झूठ बोलता है। मैंने कहा दिल्ली में एमएसपी खत्म हो रही है? ये कहा है, बताओ मुझे। वो नोटिफिकेसन में मुझे दिखाओ। मैं यही खड़ा हूं दिखाओ। वरना यह मान लो कि तुम और तुम्हारा चैनल झूठा है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>देश को <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln?ref_src=twsrc%5Etfw”>@SanjayAzadSln</a> जैसे नेताओं की जरूरत है जो आज की दलाल मीडिया को आइना दिखा सकें , <a href=”https://twitter.com/MirrorNow?ref_src=twsrc%5Etfw”>@MirrorNow</a> को मोदी सरकार की दलाली बंद करना चाहिए , देश के अन्नदात किसानों को उनका हक दिलाइये आतंकवादी कहना और झूठी खबरें दिखाना बंद करिये। <a href=”https://t.co/48SygZeAdU”>pic.twitter.com/48SygZeAdU</a></p>— Sarvesh Mishra (@SarveshMishra_) <a href=”https://twitter.com/SarveshMishra_/status/1334081352241614848?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 2, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
संजय ने कहा “टाइम्स नाऊ झूठा है, कहो टाइम्स नाऊ झूठा है। तुमने कहा तीनों कानूनों को नोटिफाई कर दिया है। अपने यह बोला है ना, दिखाओ कहा किया ऐसा?” इसपर रिपोर्टर बोला “मैंने ऐसा कुछ कहा ही नहीं, मैंने नहीं बोला तीनों कानून नोटिफाई किए, हमने एक कानून के बारे में कहा। मैंने किसी कानून का नाम नहीं लिया।” इसपर संजय ने कहा “मैंने कहा कुछ भी कानून नहीं बदला। न कुछ बदला है न कुछ लागू हुआ है और बताओ।”
इसपर रिपोर्टर ने कहा “आप स्टेटमेंट भी जारी कर रहे हैं और फिर खुद ही माना कर दे रहे हैं। ऐसे कैसे चलेगा।” इसपर आप सांसद ने कहा “तुम 4 -6 झूठ लेकर आ जाओगे, दिन भर यही चलाओ, तुम्हारा यही काम है। किसानों को आतंकवादी बोलो। तुम्हारा चैनल यही काम करता है।”
