भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भारत की केंद्र सरकार को पाकिस्तान से युद्ध करने की सलाह दी है। Janta ka reporter वेबसाइट की खबर के मुताबिक, स्वामी ने एबीपी के शो प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। यह प्रोग्राम शनिवार (24 सितंबर) को टीवी पर आएगा। प्रोग्राम की प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वामी ने पाकिस्तान की परमाणु शक्ति का भी जिक्र किया। स्वामी ने कहा, ‘लड़ाई तो शुरू हो चुकी है। बस घोषणा नहीं हो रही है। पाकिस्तान की जो क्षमता है न्यूक्लियर वॉर के लिए हो सकता है वो 10 करोड़ लोगों की हत्या कर सकते हैं। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान का नामों-निशान नहीं होगा फिर जब हम जवाब देंगे।’

खबर के मुताबिक, जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 10 करोड़ लोगों को मरने के लिए तैयार रहने के लिए कह रहे हैं? इसपर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि परमाणु हमले के चांस बहुत कम हैं। लेकिन अगर वह होता है तो 10 करोड़ लोगों को मरने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमारे फौजी बॉर्डर की सुरक्षा करते हुए जान देते हैं। भारत अकेला ऐसा देश है जहां ब्रिगेडियर और कैप्टन रैंक के अधिकारी भी लड़ाई में उतरते हैं। अगर वे लोग देश के लिए जान दे सकते हैं तो हम क्यों नहीं ?’

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत का उद्देश्य होना चाहिए की पाकिस्तान के चार टुकड़े हो जाएं। स्वामी ने कहा, ‘पाकिस्तान के चार टुकड़े करना हमारा उद्देश्य में होना चाहिए। अगर युद्ध की स्थिति आई तो हम सिंधु घाटी पानी समझौता भी रद्द कर देंगे। फिर तो पाकिस्तान डूब के मरेगा।’

देखिए वीडियो- (सोर्स-abp)