मध्य प्रदेश  में किसानों  के बीच  यूरिया को लेकर थप्पड़ और लात-घूंसे चले।  सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि  यूरिया को लेकर किसान आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं। यह पहली घटना नहीं है। मध्य प्रदेश में इससे पहले सोमवार को भी  ऐसी घटना सामने आई थी कि जहां किसानों ने यूरिया की बोरियां लूट ली थी।

दरअसल, यूरिया नहीं मिलने से परेशान हे हैं। सोमवार को शमशाबाद में किसानों ने ट्रक से यूरिया की 70 बोरी लूट लीं। यह लूट तब हुई जब शमशाबाद के विपणन संघ के वेयर हाउस पर हम्माल ट्रक से यूरिया की बोरी उतार रहे थे। जब आखिर में यूरिया की कुछ बोरी बचीं तो किसान ट्रक में चढ़ गए और बोरियां उठाकर ले गए।


खबरों के मुताबकि सागर, खंडवा, उज्जैन, विदिशा, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर जैसे कई जिलों से भी आया। सागर में तो किसानों ने नाराज होकर चक्काजाम तक कर दिया।किसानों का ये भी आरोप है कि दुकानदार यूरिया के साथ जबरन सल्फर, डीएपी बेच रहे हैं। यही नहीं खाद  के दाम भी बढ़ा के बेचे जा रहे हैं।