जम्मू-कश्मीर के एक विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आग उगली है। उसने कहा है कि पीएम इंसानियत के सबसे बड़े कातिल हैं। जावेद राणा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता हैं। सोमवार (छह अगस्त) को एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा, “वह कहां हैं? 10 बेटी वाले कहां हैं? गुजरात में लाखों लोगों का जिन्होंने कत्ल कर दिया, वह कहां हैं? मुल्क के सरगना बन के हम लोगों को कहते हैं चरमपंथी। हमें कहते हैं दहशतगर्त कहते हैं। पर सबसे बड़े दहशतगर्द। सबसे बड़े कातिल, इंसानियत के कातिल हिंदुस्तान के पीएम बने हुए हैं।”

विधायक ने इससे पहले राष्ट्रीय ध्वज को लेकर भी विवादित बयान दिया था। मंगलवार (सात अगस्त) को उन्होंने कहा था कि अगर राज्य में धारा 35 ए में कोई फेरबदल किया गया या अनुच्छेद 370 हटाने की कोशिश की गई, तो कश्मीर में तिरंगा नजर नहीं आएगा।

सुनें ताजा बयान में PM मोदी के बारे में क्या बोला यह विधायक

राणा इससे पहले भी विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। दिसंबर 2017 में उन्होंने सेना, पुलिस और जवानों को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की थी, जिसके कारण वह तब भी चर्चा में आए थे। पुराने बयान में उन्होंने कहा था, “ये लोग हमारी मदद नहीं करते। मैं जब मंत्री के साथ आ रहा था, तब थोड़ा परेशान हुआ। आपक कैसे हमारी हिफाजत करेंगे? अगर कोई इनके खिलाफ नारे लगाने लगे, तो यह भागना शुरू कर देंगे।”

जम्मू-कश्मीर में इसी साल मई में शोपियां स्थित स्कूल की बसों पर पत्थरबाजों ने हमला किया था। तब भी राणा ने विवादित बयान दे डाला था। वह बोले थे, “सरकारी एजेंसियां राज्य में पत्थरबाजों और आतंकियों को तैयार कर रही हैं।”