बेंगलुरू की सड़कों पर नशे की हालत में गाड़ी भगाते एक शख़्स का वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये है कि इस कार का फ्रंट पहिया तक गायब हो चुका था और बेहद तेज़ रफ्तार में दौड़ती इस गाड़ी से चिंगारियां तक निकल रही थीं, इसके बावजूद गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने अपनी कार को नहीं रोका।
मंगलवार की रात करीब 10.15 बजे एक सफेद रंग की सेडान बेहद तेज़ रफ्तार में सड़कों पर दौड़ती हुई नज़र आई। गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि उस सड़क पर चलने वाले पैदल यात्रियों और बाकी वाहनों के लिए भी खतरा पैदा हो गया था। तीन मिनट के एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार से चिंगारियां और धुआं निकल रहा था। इसके बावजूद कार चालक ने गाड़ी की स्पीड कम नहीं की थी।
ये घटना शहर के लागेरे और सुमनाहाली रोड पर हुई। रिपोर्ट के अनुसार, ये शख़्स शराब के नशे में इतना धुत्त था कि उसे ये भी एहसास नहीं हुआ कि उसकी गाड़ी का फ्रंट व्हील तक खत्म हो चुका है। खतरनाक ड्राइविंग को देखते हुए एक कपल ने इस शख़्स का पीछा करना शुरू किया और इसी कपल ने ये वीडियो भी बनाई। कुछ मिनटों बाद एक नाटकीय अंदाज में साहसी कपल ने शराबी व्यक्ति को पकड़ लिया।
4 किलोमीटर लंबी रेस के बाद आखिरकार ये कपल इस व्यक्ति को पकड़ने में सफल रहा। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस ड्राइवर को कार से निकाला गया और उसकी जमकर पिटाई की गई। इस शख़्स की पहचान लोकेश के तौर पर हुई है और इसे कामाक्शीपाल्या ट्रैफिक पुलिस ने बाद में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इस शख़्स के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, ये व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त था और हमारे सवालों के जवाब तक नहीं दे पा रहा था, हम इस व्यक्ति से बाद में पूछताछ करेंगे।
