ठाणे में महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की खबर आने के बाद घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें शशिकांत कलगुड़े नाम का शख्स महिला पुलिसकर्मी से बदसलूकी करता दिख रहा है। आरोपी की पहचान स्थानीय शिवसेना कार्यकर्ता के तौर पर की गई है। हालांकि, शिवसेना इससे इनकार कर रही है। पार्टी का कहना है कि ठाणे की घटना का आरोपी शिवसेना का नेता नहीं है और न ही पार्टी से उसका कोई संबंध है। इस बीच सोशल मीडिया पर मारपीट की घटना का वीडियो वायरल हो गया है।शिवसेना की युवा ईकाई के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘ठाणे की घटना पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। हम ऐसे किसी हमले से ताल्लुक नहीं रखते हैं।’ आदित्य ठाकरे ने इस बाबत ट्वीट कर मामले को शर्मनाक करार दिया और पार्टी की ओर से बयान भी जारी किया। वहीं, कुछ स्थानीय पार्टी नेताओं का कहना है कि वह पार्टी का कार्यकर्ता था, लेकिन अब नहीं है।
मारपीट का वीडियो
आदित्य ठाकरे ने दी सफाई
The Party supports strong and strict lawful action. He isn’t an office bearer but regardless, such acts shld be firmly dealt with by law
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 26, 2016
Statement on the Thane incident reported in the newspaper. Absolute nothing to do with Party at all, doesn’t endorse pic.twitter.com/ChbtSbrMto
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) February 26, 2016