राजस्थान के जोधपुर में एक जेसीबी ड्राइवर की हैरान करने वाली हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, यहां नशे में धुत एक सिरफिरे जेसीबी ड्राइवर ने पुलिस जीप को जेसीबी से धक्का मारा और फिर जेसीबी मशीन जीप पर चढ़ाने की कोशिश की। आनन-फानन में पुलिस वालों को जान बचाकर भागना पड़ा। हालांकि बाद में इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है मामला: जोधपुर में एक सिरफिरे जेसीबी ड्राइवर ने एक पेट्रोल पंप तोड़ने की धमकी दी जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जेबीसी ड्राइवर ने इस दौरान जेसीबी से पुलिस जीप को टक्कर मार दी। पुलिस सिरफिरे ड्राइवर को समझाने की कोशिश कर रही थी कि ड्राइवर ने पुलिस जीप में जेसीबी से धक्का मार दिया। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि यह घटना जोधपुर के भोजासर थाना क्षेत्र स्थित आऊ गांव की है। पुलिस का कहना है कि जेसीबी चालक इससे पहले 2-3 पेट्रोल संचालकों को पेट्रोल पंप तोड़ने की धमकी दे चुका है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल बाहरठ के मुताबिक शराबी ड्राइवर ने पुलिस की गाड़ी पर हमला किया और इस दौरान पुलिसकर्मी घायल भी हुए है, उन्होंने कहा की पुलिस विभाग सिरफिरे शराबी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।

