एयर इंडिया स्टाफ के साथ मारपीट करने और प्लेन को उड़ान भरने में देरी करने वाले शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ गुरुवार को पूरी दिन चर्चा में रहे। वह टीवी चैनलों पर बता रहे थे कि किस तरह उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया कर्मचारी को ’25 बार’ चप्पल से मारा। हालांकि गुरुवार देर रात एक 83 सेकेंड की वीडियो क्लिप सामने आई। इस वीडियो में शिवसेना सांसद एयरक्राफ्ट के भीतर ड्यूटी मैनेजर पर हमला करते और प्लेन से बाहर फेंकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। वहीं महिला प्रबंधक सांसद को समझाने की कोशिश कर रही है कि एक रोल मॉडल होने के नाते उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।

एक जगह पर महिला प्रबंधक सांसद से यह कहती है- “आप फेंक देंगे तो मर्डर केस हो जाएगा ना सर।” इसके जवाब में गायकवाड़ कहते सुनाई पड़े- “होने दो ना, बहुत केस हैं हमारे ऊपर.” महिला कर्मचारी कहती है- बहुत मुश्किल से आए हैं आप इस स्टेज पर। बहुत मुश्किल से आपको यह जगह मिली है। आप एक प्रतिनिधि हैं। आप लोकतांत्रिक नेता हैं। हमने आपको चुना है। प्लीज ऐसा कुछ मत करिए कि आपको जेल जाना पड़े।

वीडियो देखें-

क्या है पूरा मामला:

गायकवाड़ पुणे से दिल्ली के लिए एआई852 विमान में सफर कर रहे थे, जो सुबह 9.35 बजे दिल्ली पहुंची। यही विमान सुबह 10.55 बजे दिल्ली से गोवा के लिए उड़ान भरने वाली थी। दिल्ली पहुंचने के बाद विमान से सभी यात्री उतर गए, लेकिन गायकवाड़ नहीं उतरे। दरअसल सांसद के पास ओपन बिजनेस क्लास का टिकट था, लेकिन वह जिस विमान में सफर कर रहे थे उसमें अलग से बिजनेस क्लास नहीं थी। उन्हें विमान की पहली रो में एक सीट मुहैया कराई गई। नई दिल्ली आने के बाद सभी यात्री उतर गए लेकिन गायकवाड़ एक घंटे तक बैठे रहे। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “कर्मचारियों ने जब गायकवाड़ से विमान से उतरने के लिए कहा तो वह गालियां देने लगे और एयर इंडिया के कर्मचारी को चप्पलों से मारने लगे। गायकवाड़ ने उन्हें विमान से बाहर धक्का देने की कोशिश भी की, लेकिन अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचा लिया।”

सांसद ने कहा- मैंने उसे सैंडल से 25 बार मारा

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने एयर इंडिया के एक कर्मचारी को पीटने की बात स्वीकार करते हुए कहा, “हां मैंने उसे सैंडल से 25 बार मारा है।” जब पत्रकार ने उनसे पूछा कि आप सांसद हैं और ऐसा काम करना आपको शोभा देता है तो उन्होंने पत्रकार को टोकते हुए, बेहद आक्रामक रवैये में कहा- “तुम क्या चाहते हो ? सांसद हूं तो क्या मैं चुपचाप गालियां सुनता?” इस संबंध में एयर इंडिया ने गायकवाड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।