जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से वहां के हालात को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार से लगातार सवाल पूछ रहा है। टीवी चैनलों पर भी इसे लेकर काफी बहस हो रही है। इसी क्रम में एक चैनल पर बहस के दौरान एक रिटायर्ड मेजर जनरल, सीपीएम के एक नेता पर भड़क गए और इस पर सीपीएम नेता ने रिटायर्ड मेजर जनरल से कहा कि हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का है?दरअसल टीवी एंकर ने रिटायर्ड मेजर जनरल से पूछा कि विरोध के नाम पर इतना बड़ा जो मातम हो रहा है।
इस पर रिटायर्ड मेजर जनरल ने कहा कि अगर जो राजनीतिक पार्टियां अपनी रोटी ना सेंके। हमारा संविधान डायनमिक है यह सभी को पता है। पहले कुछ चीजों की जरूरत थी लेकिन अब इन चीजों की जरूरत नहीं है। वैश्विक और देश के दोनों के माहौल के हिसाब से यह काफी सही है। अब यहां से आगे बढ़ो। 1965 में किसी ने दिवाली नहीं मनाई। देश में जैसी परिस्थिति होती है देश को उस हिसाब से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में जब तक सेना है अपना पेट काटकर दे देगी लेकिन कश्मीर को भुखा नहीं रहने देगी।
एक ‘भारत’ पर कैसा ‘महाभारत’? देखिए #हल्ला_बोल @anjanaomkashyap के साथ #ATLivestream https://t.co/qLqFzWnmqv
— आज तक (@aajtak) August 14, 2019
कोई बीमारी से नहीं मर सकता सेना मदद करती है। हम वहां कर्फ्यू के लिए भी हैं और अपने लोगों के लिए भी हैं। रिटायर्ड मेजर जनरल ने आगे कहा कि धारा 144 है धीरे-धीरे खुलेगा पहली बार नहीं लगी है यह धारा। देश में हालात कहीं भी ऐसे होंगे तो सुरक्षाबल तैनात होंगे। इसपर सीपीएम के नेता सुनीत चोपड़ा ने कहा कि पहली बार देशद्रोही लोगों ने ऐसा काम किया है। आप बकवास बंद कीजिए और आर्टिकल 370 को फिर से लागू कीजिए। इस पर भी जब रिटायर्ड मेजर जनरल चुप नहीं हुए और उनको जवाब दिए जा रहे थे तो उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान तुम्हारे बाप का है ?
[bc_video video_id=”6072270375001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
