देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में शामिल होने पहुंचे थे। यह संगोष्ठी स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी आकलन- 2023 (Health Technology Assessment-2023) पर रखी गई थी। अपने संबोधन के दौरान जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) के नाम का मतलब बताया और उनकी तारीफ की। उप राष्ट्रपति ने कहा कि सही आदमी ही सही उद्देश्यों को पूरा कर सकता है।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में अपने संबोधन के शुरुआत में ही जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के नाम का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि मनसुख शब्द का अर्थ ‘उत्कृष्ट खुशी’ है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा सुख तब तक नहीं हो सकता जब तक कोई स्वस्थ न हो। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा सही स्थिति में सही आदमी सही उद्देश्यों को पूरा कर सकता है।
जगदीप धनखड़ ने कहा, “देश में डेढ़ लाख हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खुल चुके हैं। यह उद्यमियों के लिए, कुशल मानव शक्ति के लिए बड़े अवसर पैदा कर रहा है और आर्थिक विकास के लिए गेम चेंजर भी साबित हो रहा है। एक सामान्य व्यक्ति के लिए दवा की पहुंच महत्वपूर्ण परिणाम देती है। जेनेरिक दवाओं तक पहुंच बढ़ाने के लिए देश भर में 9000 से अधिक जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई है।”
उप राष्ट्रपति ने स्वच्छ भारत मिशन पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “स्वच्छ भारत मिशन जैसे अभियानों ने भारत के परिदृश्य को बदल दिया है। हर घर में शौचालय है। हम सभी घरों में ताजा पीने योग्य पानी पहुंचाने की राह पर हैं। यह बड़े पैमाने पर लोगों के स्वास्थ्य और खुशी को सुरक्षित करने के लिए जन आंदोलन पैदा कर रहा है।”
वहीं एक अन्य कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर वह चुप रहते हैं तो वह संविधान के ‘गलत पक्ष’ में होंगे। उन्होंने कहा, “दुनिया हमारी ऐतिहासिक उपलब्धियों और कार्यात्मक, जीवंत लोकतंत्र की सराहना कर रही है। हममें से कुछ, जिनमें सांसद भी शामिल हैं, बिना सोचे-समझे, हमारे सुपोषित लोकतांत्रिक मूल्यों का अनुचित अपमान करने में लगे हुए हैं।”