Vice Admiral AN Pramod: कई दिनों तक चले सैन्य टकराव के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है कि वह किसी तरह की गलत कार्रवाई ना करे। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी देने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस (DGAO) एयर मार्शल एके भारती, डायरेक्टर जनरल नेवल ऑपरेशंस (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा एडीजी स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशंस प्रेस ब्रीफिंग में मौजूद रहे।
इस दौरान वाइस एडमिरल प्रमोद ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा, “इस बार, यदि पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई करने की हिम्मत की, तो वह जानता है कि हम क्या करने जा रहे हैं…।”
Operation Sindoor की व्योमिका सिंह को कैसे याद करते हैं टीचर और क्लासमेट
वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा हम समुद्री मोर्चे पर पूरी तरह हावी हैं। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने त्वरित प्रतिक्रिया की और 96 घंटे के भीतर प्रमुख जगहों पर नौसेना की तैनाती कर दी गई।
वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि भारतीय नौसेना की अग्रिम तैनाती ने पाकिस्तानी नौसेना को रक्षात्मक मुद्रा में रहने के लिए मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया पहले दिन से ही जिम्मेदार रही है। उन्होंने बताया कि तीनों सेनाएं मिलकर काम कर रही हैं और भारतीय नौसेना दुश्मन की किसी भी कार्रवाई का निर्णायक ढंग से जवाब देने के लिए समुद्र में तैनात है।
सीजफायर क्या है, इसके उल्लंघन को लेकर अंतर्राष्ट्रीय कानून क्या कहता है?
100 से अधिक आतंकवादी मारे गए- डीजीएमओ घई
प्रेस ब्रीफिंग में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा, “उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद शामिल थे।” डीजीएमओ घई ने कहा, “9-10 मई की रात को ड्रोन और विमानों की घुसपैठ हुई और इस बार airfields और कुछ अहम logistic installations को निशाना बनाने का प्रयास किया गया हालांकि इन्हें विफल कर दिया गया।”
यह भी पढ़ें- DGMO राजीव घई बोले- जरूरत पड़ेगी तो जरूर टारगेट किया जाएगा