तेलंगाना से भाजपा के विधायक राजा सिंह ने एक नया विवाद खड़ा करते हुए विश्व हिंदू परिषद से कहा है कि वह संगीतकार एआर रहमान जैसे ज्यादा लोगों से संपर्क करे। रहमान ने पैगंबर मोहम्मद पर एक ईरानी फिल्म के लिए संगीत रचा है जिसपर एक संगठन ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है।

सिंह ने कहा, ‘‘मैं विहिप नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे एआर रहमान जैसे बहुत सारे लोगों से संपर्क करें जो इस्लाम स्वीकार करने के बाद घुटन महसूस कर रहे हैं।’’

सिंह की यह टिप्पणी विहिप संयुक्त महासचिव सुरेन्द्र जैन के इस बयान के एक दिन आई है जिसमें जैन ने कहा था कि हिंदू बाहें पसार कर संगीतकार का ‘‘स्वागत’’ करेंगे। जैन ने यह आरोप लगाया था कि रहमान ने व्यावसायिक कारणों से इस्लाम स्वीकार किया।

जैन ने बुधवार को संवाददाताओं को कहा था, ‘‘मैं रहमान से अपील करूंगा कि उन्हें घर वापसी करनी चाहिए। हिंदू समाज अपने बेटे का इंतजार कर रहा है। हम ना सिर्फ बाहें पसार कर उनका स्वागत करेंगे बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि चाहे उनके खिलाफ कितना भी फतवा जारी हो, उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचे।’’