विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संरक्षक अशोक सिंघल गुड़गांव के वेदांता अस्‍पताल में एडमिट हैं। शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्‍पताल में भर्ती कराना पड़ा था। डॉक्‍टर्स का कहना है कि रविवार को उनकी हालत में सुधार हुआ है। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, पार्टी महासचिव रामलाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री समेत कई नेता अस्‍पताल जाकर सिंघल का हाल-चाल पूछ चुके हैं। 89 साल के सिंघल कई दशकों से राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े हुए हैं। वीएचपी ने उनके लिए सोमवार से बिड़ला मंदिर यज्ञ करने की घोषणा की है।

सिंघल पिछले एक महीने से श्‍वास संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। उन्‍हें अक्‍टूबर को भी अस्‍पताल में दाखिल कराना पड़ा था। फिलहाल वह आईसीयू में हैं। सोशल मीडिया पर सिंघल की मौत की अफवाह भी उड़ चुकी है।