ईस्टर के मौके पर कोट्टायम के निकट कुरिची में कम से कम 51 लोगों ने हिंदू धर्म स्वीकार किया। इनमें से ज्यादातर लोग ईसाई थे। कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित घर वापसी कार्यक्रम में 25 पुरुष और 26 महिलाओं ने हिंदू धर्म स्वीकार किया।

विहिप के जिला सचिव पीके गोपालकृष्णन ने दावा किया कि यह जबरन धर्मांतरण नहीं था और 20 परिवारों के लोगों ने खुद से हिंदू धर्म स्वीकार किया। गोपालकृष्णन ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘हम सिर्फ प्रोत्साहन देने वाले हैं। किसी तरह का बल प्रयोग नहीं है।’’

उन्होंने बताया कि पिछले साल क्रिसमस के बाद से विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा किए गए पहल के तहत जिले में अभी तक 153 लोगों की हिंदू धर्म में घर वापसी हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल दो मंदिरों में क्रिसमस पर कम से कम 58 लोगों की घर वापसी हुई थी। इस कार्यक्रम का आयोजन विहिप ने किया था।