भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। दासगुप्ता तीन दिन बाद 83 वर्ष के होने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं। दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। पश्चिम बंगाल में भाकपा के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने कहा, ‘‘कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे।

खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे।’’ दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था। वे 2004 में पांसकुड़ा और 2009 में घाटल सीट से लोकसभा सदस्य थे। दासगुप्ता का राजनीति में पदार्पण पचास व साठ के दशक में एक छात्र नेता के रूप में हुआ था। सन 1964 में भाकपा से टूट कर भाकपा (मार्क्सवादी) बनने के बाद दासगुप्ता ने भाकपा में ही रहने का फैसला किया था।

गुरुदास के संसदीय करियर में 90 के दशक में एक घटना के चलते बड़ा बदलाव आया। उन्होंने हर्षद मेहता स्कैंडल का मामला संसद में उठाया। उन्होंने कई अनियमितताओं का खुलासा किया।उनके इस खुलासे के चलते सिक्योरिटी मार्केट और तत्कालीन पीवी नरसिम्हाराव सरकार हिल गई। नरसिम्हार राव सरकार ने इस मुद्दे के बाद ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी बनाई और भ्रष्टाचार के आरोप की जांच के आदेश दिए।

वह कांग्रेसी राम निवास मिर्धा की अध्यक्षता वाली जेपीसी के सदस्य थे। यह कमिटी सिक्योरिटी घोटाले पर जांच के लिए गठित की गई थी। उनके पार्टी के सहयोगी पार्टी सीपीएम नेता सोमनाथ चटर्जी के साथ समिति में नौकरशाहों से तीखी बहस को याद करते हैं। जेपीसी के अंतिम निष्कर्ष रिपोर्ट से नाखुश, दासगुप्ता ने एक वैकल्पिक रिपोर्ट भी लिखी, जिसमें कुछ व्यक्तियों के नाम शामिल थे, जिनका आधिकारिक रिपोर्ट में उल्लेख नहीं किया गया था। हालांकि उनकी रिपार्ट को बाद में एक किताब का शक्ल दिया गया।

दासगुप्ता के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘भाकपा के नेता गुरुदास दासगुप्ता जी के निधन पर दुखी हूं। उन्हें एक सांसद के रूप में राष्ट्र को दिए योगदान और ट्रेड यूनियन के नेता के रूप में याद किया जाएगा। उनके परिवार, मित्रों और साथियों के प्रति संवेदना प्रकट करती हूँ।’’ पीएम मोदी ने भी दासगुप्ता के निधन पर शोकप्रकट किया।

[bc_video video_id=”6098999381001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

(भाषा इनपुट्स के साथ)