Vande Bharat Sleeper Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ‘वंदे भारत स्लीपर ट्रेन’ के ट्रायल रन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें ट्रेन कोटा-नागदा सेक्शन के ट्रैक पर 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से फर्राटा भरते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं ट्रेन की स्टेबिलिटी की जांच के लिए वाटर टेस्ट भी किया गया था।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी ने वंदे भारत स्लीपर के ट्रायल रन का इंस्पेक्शन किया। यह कोटा-नागदा खंड पर 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली। हमारे खुद के वाटर टेस्ट ने इस नई पीढ़ी की ट्रेन की तकनीकी विशेषताओं को प्रदर्शित किया।”
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की खासियत
लंबी दूरी की यात्रा के लिए जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने वाली है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह ट्रेन भारतीय रेलवे नेटवर्क पर वर्तमान में चल रही वंदे भारत चेयर कार ट्रेन का स्लीपर वर्जन है। वंदे भारत स्लीपर के पहले दो प्रोटोटाइप में 16 कोच होंगे। इनमें 11 एसी थ्री-टियर कोच, 4 एसी टू-टियर कोच और 1 एसी फर्स्ट-क्लास कोच शामिल होगा।
ये भी पढ़ें: वंदे भारत का टिकट ऐसे कर सकते है कम दाम में बुक, इस ऑप्शन से 300 रुपये घट जाएगा किराया
सेमी-हाई-स्पीड सेवा के रूप में डिजाइन की गई यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से चल सकती है और इसका ट्रायल 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर किया गया है। स्लीपर कोच में आराम के लिए गद्देदार बर्थ भी होंगे। इतना ही नहीं ऊपर की बर्थ पर चढ़ना भी काफी आसान होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए, ट्रेन में कम रोशनी वाली नाइट लाइटिंग, विजुअल डिस्प्ले सिस्टम के साथ ऑडियो अनाउंसमेंट, सीसीटीवी कैमरे और मॉडुलर पैंट्री की व्यवस्था होगी।
वंदे भारत ट्रेन में विमानों में इस्तेमाल होने वाले आधुनिक बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगें होंगे। सुविधाओं में दिव्यांगजनों के लिए सुलभ शौचालय, बेबी केयर यूनिट और एसी फर्स्ट क्लास कोच में गर्म पानी वाले शॉवर क्यूबिकल शामिल होंगे। हर एक कोच में रीडिंग लैंप, चार्जिंग सॉकेट, फोल्डेबल रिफ्रेशमेंट टेबल और जीएफआरपी पैनल भी होंगे।
ये भी पढ़ें: यूपी वालों के लिए गुड न्यूज! गोमती नगर-सहारनपुर वंदे भारत आज से शुरू, यहां जानें रूट, स्टोपेज, किराया समेत बाकी डिटेल
