रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जल्द ही वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलाई जाएगी।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 15 से 20 दिन में कोलकाता – गुवाहाटी के बीच स्लीपर वंंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने लगेगी। उन्होंने कहा कि पीएम से रेलवे ने निवेदन किया है, अगले दो-तीन दिनों में तारीख स्पष्ट कर दी जाएगी।

स्लीपर वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से एसी ट्रेन है। इसे भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी के रूट और रात भर की यात्राओं के लिए बनाया है। अश्विनी वैष्णव के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के दो सेट तैयार हैं और उनका सफल ट्रायल रन हो चुका है।

उन्होंने बताया कि हर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच हैं। इनमें से 13 एसी थ्री टियर, चार एसी टू टियर और एक एसी फर्स्ट क्लास कोच होगा। इस ट्रेन में कुल 823 यात्री सवारी कर सकेंगे। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले छह महीने में आठ नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें चलाई जाएगी और साल के अंत तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हो जाएगी।

क्या होगा किराया?

कोलकाता – गुवाहाटी रूट पर स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का किराया 2300 रुपये से शुरू होगा।  कोलकाता से गुवाहाटी के लिए एसी थ्री टियर का किराया 2300 रुपये, एसी टू टियर का किराया 3000 रुपये और एसी फर्स्ट टियर का किराया 3600 रुपये होगा।

अश्विनी वैष्णव ने बताया कि गुवाहाटी – हावड़ा हवाई यात्रा का किराया लगभग 6,000 से 8,000 रुपये है। उन्होंने कहा, “वंदे भारत में थर्ड एसी का किराया भोजन सहित लगभग 2,300 रुपये, सेकंड एसी का लगभग 3,000 रुपये और फर्स्ट एसी का लगभग 3,600 रुपये होगा। ये किराए मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर तय किए गए हैं।”

यह भी पढ़ें: वंदे भारत स्लीपर इतिहास रचने को तैयार, पहली बार 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, जानें किस टेक्नोलॉजी का किया गया इस्तेमाल