दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष और सेंट स्टीफंस की वरिष्ठ शिक्षिका नंदिता नारायण ने कॉलेज के प्राचार्य वालसन थंपू पर उनके खिलाफ ‘निजी रंजिश’ से काम करने के आरोप लगाए क्योंकि उन्होंने शिक्षक संघ का चुनाव लड़ने के लिए छुट्टी देने के उनके आग्रह को खारिज कर दिया।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष पद के लिए फिर से चुनाव लड़ने की इच्छुक नारायण ने थंपू पर आरोप लगाए कि वह ‘संस्थान के मामलों’ में ‘निजी रंजिश’ ला रहे हैं।
स्टीफंस की एक शोध छात्रा से छेड़छाड़ के विवाद में नारायण पर थंपू के परोक्ष हमले के मद्देनजर यह नया मामला सामने आया है। थंपू ने डूटा प्रमुख को ‘विवाद के षड्यंत्रकर्ताओं’ में एक बताया था। पहले भी दोनों एक दूसरे के आमने-सामने रहे हैं।