वैलेंटाइन डे यानि 14 फरवरी का दिन बेहद ही खास है। पूरी दुनिया प्यार का इजहार करने वाले इस दिन को सेलेब्रेट कर रही है। इस मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए इंडिगो, एयर इंडिया को ‘प्यार’ भरे मैसेज किए गए। जिसके जवाब में दोनों एयरलाइन्स कंपनियों ने भी रोमांटिक अंदाज में जवाब दिया। दिल्ली एयरपोर्ट ने इंडिगो को ट्वीट करते हुए गुजारिश की वह ‘हमारे ‘रन-वे’ से तुम कभी ‘रन अवे’ मत होना।’

दिल्ली एयरपोर्ट ने ट्वीट किया ‘हाई इंडिगो, मुझसे वादा करो कि आप हमारे ‘रन-वे’ से तुम कभी ‘रन अवे’ नहीं होंगे।’ इसके जवाब में इंडिगो ने रिप्लाई किया ‘ओह मेरी डारलिंग आपका प्यार मुझे हमेशा आपकी तरफ खींच कर ले आता है।’

इंडिगो के इस जवाब पर दिल्ली एयरपोर्ट ने अपने रिप्लाई में कहा ‘माई लव इंडिगो, हमारे भविष्य में एक साथ कई प्लान है। मैं तुम्हारे लिए तो क्रेजी हूं।’ इसपर दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा ‘मुझे पता है तुम्हारा प्यार इससे भी कहीं आगे है।’

दोनों के बीच यह बातचीत सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ ही काफी चर्चा में हैं। लोगों को यह बातचीत बेहद पसंद आई और देखते ही देखते सोशल मीडिया यूजर्स इसपर बात करने लगे।

बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से इंडिगो ही नहीं बल्कि अन्य एयरलाइन कंपनियों को प्यार भरे मैसेज किए गए हैं। एयरपोर्ट ने एयर इंडिया को टैग करते हुए कहा है कि ‘आप (एयर इंडिया) मेरे पहले प्यार हो और हमेशा रहोगे।’ इसके जवाब में एयर इंडिया ने कहा ‘आपके बेड़े में इतनी स्पेशल जगह मिलने का एक अलग ही अनुभव है।’