राजस्थान के जोधपुर के भीतरी शहर में स्थित एक प्राचीन मंदिर इश्किया गणेश जी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है। बता दें कि इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां प्रेमी जोड़ों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर के पुजारी का कहना है कि यह मंदिर करीब 100 साल पुराना है। यहां लोग शादी या शुभ मांगलिक कार्यों को लेकर अपनी मन्नतें मांगते हैं।

मान्यता के आधार पर इस मंदिर में दर्शन करने से कुंवारे लड़के या लड़कियों का रिश्ता जल्द तय हो जाता है। एबीपी न्यूज से बात करते हुए एक महिला श्रद्धालु ने कहा कि दूर-दूर से यहां बुधवार को लोग दर्शन करने आते हैं। वहीं एक पुरुष दर्शनार्थी ने कहा कि मैं यहां काफी लंबे समय से आ रहा हूं। यह मंदिर गणेश भगवान का है। जोधपुर में एक ही ऐसा मंदिर है जो प्यार के लिए प्रसिद्ध है। इश्क करने वालों की मन्नतें पूरी होने के चलते इस मंदिर का नाम इश्किया हो गया।

बता दें कि वैलेंटाइन डे के मौके पर इस मंदिर में लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। हर कोई प्रेमी जोड़ा इस मंदिर की चौखट पर अपना माथा टेकने पहुंचता है। दर्शन करने पहुंची एक महिला ने बताया कि मैं यहां पिछले 15 सालों से हर बुधवार आ रही हूं। गणपति भगवान से जीवन में आने वाले विघ्नों को दूर करने की प्रार्थना करती हूं।

बता दें कि शहर की संकरी गलियों में मौजूद इस मंदिर का परिसर वैसे तो काफी छोटा है लेकिन दर्शन करने आने वालों की यहां लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। इसकी प्रसिद्धि सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। राजस्थान आने वाले पर्यटक इस मंदिर के दर्शन करने जरूर जाते हैं।

वैलेंटाइन डे: बता दें कि वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है। इससे पहले 7 दिनों तक रोज लोग अलग-अलग चीज़ों को सेलिब्रेट करते हैं। जिसे वैलेंटाइन वीक कहा जाता है। इसकी शुरुआत Rose Day के साथ और अंतिम यानी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है।