Vaishno Devi Yatra: जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां होली के मौके पर भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है। इसके चलते ही वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोमवार सुबह 5 बजे तक के लिए वैष्णो देवी की गुफा तक के लिए यात्रा निलंबित कर दी है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले से श्री माता वैष्णो देवी गुफा धाम की यात्रा सोमवार (सुबह 5 बजे) तक स्थगित कर दी गई है। बता दें कि यात्रियों की अभूतपूर्व भीड़ के कारण माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा के निलंबन का फैसला दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के कारण टिकट काउंटर को तय समय से लगभग दो घंटे पहले ही बंद कर दिया गया है,बता दें कि होली के एक दिन पहले वैष्णो देवी में भक्तों का भारी हुजूम देखने को मिला है।

ANI द्वारा कटरा बेस कैंप का एक वीडियो भी शेयर किया गया हैष जिसमें भक्तों की भीड़ देखी जा सकती है। वे सुबह का इंतजार कर रहे हैं, ताकि यात्रा एक बार फिर शुरू हो और वो माता माता वैष्णो के दर्शन कर सकें।

बता दें कि होली की छुट्टी इस बार लंबे वीकेंड के साथ आई है, जिसके चलते श्रद्धालुओं ने भारी संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटरा का रुख किया, जिसके चलते श्राइन बोर्ड को यात्रा पर ब्रेक लगाना पड़ा है।