Mata Vaishno Devi Ropeway Project: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भक्तों की तीर्थयात्रा को सुलभ और सहज बनाने के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये की लागत से रोपवे का निर्माण करने का फैसला किया है। इसके तहत कटरा से भवन तक जाने तक का रास्ता भक्तों के लिए बेहद आसान हो जाएगा।
वैष्णो देवी मंदिर श्राइन बोर्ड द्वारा जानकारी दी गई है कि ये प्रोजेक्ट साल 2026 के दिसंबर तक कंप्लीट हो जाएगा, जिससे भवन तक का रास्ता छोटा हो जाएगा। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अभी माता के भवन तक जाने में 6-7 घंटे का समय लगता है, लेकिन जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, तो रोपवे के जरिए यह रास्ता 1 घंटे का ही रह जाएगा।
Katra से Sanjhichat तक जाने में लगेंगे महज 6 मिनट
Ropeway Project को लेकर श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल गर्ग ने कहा कि रोपवे के जरिए कटरा से सांझीछत जाने में महज 6 मिनट का वक्त लगेगा। इसके बाद अगर लोग 30-45 मिनट पैदल चलेंगे, तो वे माता के भवन तक जा सकेंगे।
रोपवे प्रोजेक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए अंशुल गर्ग ने बताया कि रोपवे की एक क्षमता इतनी ज्यादा होगी कि यह महज एक घंटे में 1000 लोगों को एक से दूसरी जगह ले जा सकेगा।
Mata Vaishno Devi Ropeway Project Details
PPP मॉडल से होगा निर्माण
सूत्रों ने बताया कि इस साल 86 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री पवित्र तीर्थस्थल पर मत्था टेक चुके हैं और यह आँकड़ा 1 करोड़ से ज़्यादा होने की संभावना है। पिछले साल 95 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने तीर्थस्थल पर मत्था टेका था।
बता दें कि वैष्णो देवी में लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस साल 86 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री यहां माता के दर्शन कर सकते हैं।