बिहार की राजधानी पटना में एक अजीबोगरीब घटना में बीस साल की एक युवती ने सिर्फ इसलिए अपने पति को तलाक देने का आवेदन किया है, क्योंकि वह न तो रोज शेविंग करता है, न ही नहाता है। यहां तक कि वह रोजाना ब्रश भी नहीं करता है। महिला की शिकायत है कि पति तमीज और सामान्य रूप से रहने का तौरतरीके को भी नहीं मानता है। दोनों लोग राज्य के वैशाली जिले के रहने वाले हैं।
दो महीने में आदत सुधारने की चेतावनी : राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) ने उसकी शिकायत पर पति को बुलाया और दो महीने में अपनी आदतें सुधारने को कहा। आयोग ने चेतावनी दी कि उसकी आदतें नहीं सुधरी तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि शिकायत लेकर युवती गुरुवार को आई थी। युवती की बात सुनकर उन्होंने कहा, “मैं उसकी तलाक लेने की वजह सुनकर स्तब्ध रह गई।”
Hindi News Today, 11 January 2020 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवती का आरोप, सामान्य तमीज भी नहीं आता : अपनी याचिका में युवती ने कहा, “मेरी शादी 2017 में एक प्लम्बर हुई थी। मेरे पति के मुंह से बदबू आती रहती है, क्योंकि वह करीब 10 दिनों तक दाढ़ी और बाल नहीं बनवाता है। इसके अलावा वह अपने दांत साफ नहीं करता है। उसे शिष्टाचार और तमीज का पालन करना भी नहीं आता है।”
युवती अपनी मांग पर अड़ी : एसडब्ल्यूसी सदस्य ने कहा कि शिकायतकर्ता अपने पति से अलग होने की मांग पर अड़ी हुई थी। उसने कहा, “मैं अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। मैं अब अपमान सहन नहीं कर सकती। कृपया मुझे इस आदमी से छुटकारा दिलाएं। उसने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है।”