केरल के मुख्यमंत्री और माकपा नेता पिनराई विजयन ने रविवार (12 मार्च, 2023) को शी चिनफिंग को चीन का फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी। इसके बाद नया विवाद शुरू हो गया है। चीनी राष्ट्रपति को बधाई दिए जाने पर सोमवार (13 मार्च, 2023) को केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने केरल सीएम पिनराई विजयन पर हमला बोला है।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री?

उन्होंने कहा कि सीपीएम कि लिए हमेशा से ही भारत से ज्यादा चीन प्रिय रहा है। उन्होंने केरल के मुख्यमंत्री के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति को बधाई देने से ज्यादा भारत की जनता के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा, “सीपीएम के लिए चीन उन्हें भारत से अधिक प्रिय है। इससे पहले भी कम्युनिस्ट नेताओं ने बयान दिया था कि भारत चीन को घेरने की कोशिश कर रहा है। केरल के मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें चीन के राष्ट्रपति को दोबारा चुने जाने के लिए बधाने देने के बजाय भारत के लोगों के बारे में अधिक चिंतित होना चाहिए।”

सीपीआई सांसद ने किया केरल सीएम का समर्थन

वहीं, सीपीआई सांसद बिनॉय विस्वान ने केरल सीएम का सर्मथन किया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी मुल्क के राष्ट्रपति को चुनाव जीतने के लिए बधाई देने में कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा, “एक मित्र देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को मुख्यमंत्री द्वारा बधाई देने में क्या गलत है? मुझे लगता है कि कल भारत के राष्ट्रपति भी करेंगे। यह कूटनीति का हिस्सा है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

कल मार्क्सवादी नेता विजयन ने एक ट्वीट करके शी जिनपिंग को तीसरी बार राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि शी के नेतृत्व में कम्युनिस्ट राष्ट्र वैश्विक राजनीति में एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरा है। विजयन ने ट्वीट में लिखा, “चीनी जनवादी गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर राष्ट्रपति शी चिनफिंग को बधाई। यह वास्तव में सराहनीय है कि चीन वैश्विक राजनीति में एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरा है। चीन को और अधिक समृद्ध बनाने के निरंतर प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।” चीन की संसद ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से राष्ट्रपति शी के अभूतपूर्व तीसरे पांच वर्षीय कार्यकाल का समर्थन किया।